ETV Bharat / state

असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, पूर्व सांसद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने निकाला प्रतिरोध मार्च - पांडू थाना प्रभारी राहुल गुप्ता

असामाजिक तत्वों ने पलामू के पांडू थाना क्षेत्र में लगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर माहौल खराब करने की कोशिश की है. वहीं घटना से लोगों में जबदस्त आक्रोश है. घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रतिरोध मार्च निकाला और पुलिस से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. Antisocial Elements Damaged Ambedkar Statue

http://10.10.50.75:6060///finalout2/jharkhand-nle/finalout/29-September-2023/19640005_img-20230929-wa0012.jpg
Antisocial Elements Damaged Ambedkar Statue
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 29, 2023, 8:30 PM IST

पलामू: जिले के पांडू थाना क्षेत्र के ढांचाबार में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी गई है. घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने प्रतिरोध मार्च निकाला है और जमकर हंगामा किया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ सुरजीत कुमार, इंस्पेक्टर प्रियंका आनंद और पांडू थाना प्रभारी राहुल गुप्ता मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए हैं.

ये भी पढ़ें-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन ने ली एक और जान, एफआईआर के बाद कार्रवाई में जुटी पुलिस

ग्रामीणों के आवेदन पर पांडू थाना में एफआईआर दर्जः स्थानीय ग्रामीणों ने मामले में पांडू थाना में लिखित आवेदन दिया है और कुछ लोगों पर प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने का संदेह जाहिर किया है. इस संबंध में पांडू थाना प्रभारी राहुल गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों के लिखित आवेदन के बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. साथ ही मामले में पुलिस अनुसंधान में जुट गई है. बताते चलें कि ढांचाबार पलामू के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा का पैतृक गांव भी है.

पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा के नेतृत्व में निकाला गया प्रतिरोध मार्चः बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना के बाद पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा सैकड़ों लोगों के साथ गांव पहुंचे थे. इसके बाद कामेश्वर बैठा के नेतृत्व में ढांचाबार इलाके में प्रतिरोध मार्च निकाला गया. यह प्रतिरोध मार्च ढांचाबार गांव से निकलकर पांडू प्रखंड मुख्यालय पहुंचा. प्रतिरोध मार्च में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई.

पुलिस पदाधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को कराया शांतः बताते चलें कि ढांचाबार में कुछ महीने पहले ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई थी. शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों ने देखा कि प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के ग्रामीण जमा होने लगे. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

पलामू: जिले के पांडू थाना क्षेत्र के ढांचाबार में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी गई है. घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने प्रतिरोध मार्च निकाला है और जमकर हंगामा किया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ सुरजीत कुमार, इंस्पेक्टर प्रियंका आनंद और पांडू थाना प्रभारी राहुल गुप्ता मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए हैं.

ये भी पढ़ें-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन ने ली एक और जान, एफआईआर के बाद कार्रवाई में जुटी पुलिस

ग्रामीणों के आवेदन पर पांडू थाना में एफआईआर दर्जः स्थानीय ग्रामीणों ने मामले में पांडू थाना में लिखित आवेदन दिया है और कुछ लोगों पर प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने का संदेह जाहिर किया है. इस संबंध में पांडू थाना प्रभारी राहुल गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों के लिखित आवेदन के बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. साथ ही मामले में पुलिस अनुसंधान में जुट गई है. बताते चलें कि ढांचाबार पलामू के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा का पैतृक गांव भी है.

पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा के नेतृत्व में निकाला गया प्रतिरोध मार्चः बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना के बाद पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा सैकड़ों लोगों के साथ गांव पहुंचे थे. इसके बाद कामेश्वर बैठा के नेतृत्व में ढांचाबार इलाके में प्रतिरोध मार्च निकाला गया. यह प्रतिरोध मार्च ढांचाबार गांव से निकलकर पांडू प्रखंड मुख्यालय पहुंचा. प्रतिरोध मार्च में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई.

पुलिस पदाधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को कराया शांतः बताते चलें कि ढांचाबार में कुछ महीने पहले ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई थी. शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों ने देखा कि प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के ग्रामीण जमा होने लगे. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.