पलामू: रेगिस्तानी टिड्डी के हमले को लेकर पलामू में अलर्ट जारी किया गया हैं. हालांकि, अभी तक झारखंड में टिड्डियों ने दस्तक नहीं दी है. बावजूद पलामू जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए कई स्तर पर टीमों का गठन किया है. जिला में टिड्डी नियंत्रण दल का गठन किया गया है. इसके अध्यक्ष डीडीसी हैं.
मंगलवार को टिड्डी नियंत्रण दल की पहली बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक में सभी प्रखंड़ों को अलर्ट मोड में रहने के लिए डीसी डॉ. शान्तनु कुमार अग्रहरि ने निर्देश जारी किया. टिड्डी नियंत्रण टीम तीन स्तर पर कार्य करेगी ताकि फसल और हरियाली को बचाया जा सके. डीसी ने नियंत्रण दल की बैठक में कहा कि जिला में पर्याप्त मात्रा में कीटनाशक का स्टॉक रखे. हइस्पीड, लोवॉल्यूम स्प्रेयर, पावर स्प्रेयर, नैप सेक स्प्रेयर को गाड़ियों को लगाने को कहा गया. सभी अधिकारियों को किसानों के संपर्क में रहने को कहा गया ताकि समय आने पर उन्हें मदद पंहुचाई जा सके.
ये भी पढ़ें: धनबाद: खनन के क्षेत्र में होगा क्रांतिकारी बदलाव, अब रोबोट करेंगे माइनिंग
डीसी ने कृषि विभाग के सभी अधिकारी और कर्मियों को किसानों को जागरूक करने को कहा और सभी को कार्ययोजना तैयार करने को भी कहा. राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश के कई इलाकों में टिड्डियों का झुंड पंहुचा है. हवा के साथ झारखंड में भी इनकी प्रवेश की आशंका जताई जा रही है. बैठक में कहा गया कि किसान ढोल, नगाड़ा, ताली, टिन के आवाज से टिड्डी को भगा सकते हैं.