ETV Bharat / state

प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर शव को जंगल में फेंका, दो महीने बाद बरामद हुआ कंकाल - पलामू में हत्या

Murder of girlfriend in Palamu. पलामू में प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर शव को जंगल में फेंका दिया. उधर उसके घर वाले समझ रहे थे कि बेटी प्रेमी के साथ रह रही है. दो महीने बाद जब राज खुला तो जंगल से कंकाल बरामद हुआ.

Murder of girlfriend in Palamu
Murder of girlfriend in Palamu
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 13, 2024, 9:44 PM IST

पलामू: एक प्रेमी ने अपने प्रेमिका से छुटकारा पाने के लिए उसकी हत्या कर दी और उसके शव को जंगल में फेंक दिया. प्रेमिका के शव को जंगली जीव खा गए सिर्फ हड्डियां और कंकाल ही बचा है. दरअसल, प्रेमी ने प्रेमिका की दो महीने पहले ही हत्या कर दी थी और शव को जंगल में फेंक दिया था. प्रेमी के गिरफ्तार होने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है. इधर परिजन मान रहे थे कि उनकी बेटी अपने प्रेमी के साथ भाग गई है.

दरअसल, पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के 17 वर्षीय एक लड़की का तरहसी थाना क्षेत्र के परसाई के रहने वाले सतबीर सिंह नामक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेम प्रसंग में लड़की सतबीर सिंह पर शादी का दबाव बना रही थी. इसी क्रम में सतबीर ने एक दिन अपने प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया था, उसी दिन उसने अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया. सतबीर ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या की थी.

इधर, लड़की के परिजनों ने सतबीर के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाया था. परिजनों ने लड़की को भगाने का आरोप लगाया था. इधर दो महीने से पुलिस सतबीर की तलाश कर रही थी, तकनीकी अनुसंधान के आधार पर सतबीर को शनिवार को मनातू थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने जब लड़की के बारे में जानकारी मांगी तो उसने बताया कि वह अपनी प्रेमिका की हत्या कर चुका है. पुलिस ने सतबीर की निशानदेही पर लड़की के कंकाल को बरामद किया है. मौके से बरामद कपड़े के आधार पर उसकी पहचान हुई है. इधर परिजन मान रहे थे कि लड़की अपने प्रेमी के साथ रह रही थी.

हत्या करने के बाद भाग गया था चेन्नई: प्रेमिका की हत्या करने के बाद सतबीर चेन्नई भाग गया, चेन्नई में वह रह रहा था और अपनी प्रेमिका के मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा था. इसी कारण परिजनों ने समझा की बेटी भी साथ है. पुलिस सतबीर की तलाश में चेन्नई गई थी लेकिन उसे पकड़ नहीं पाई थी. वह दो महीने बाद इलाके में आया हुआ था, जिसके बाद गिरफ्तार हुआ. मनातू थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि प्रेमिका सतबीर पर शादी के लिए दबाव बना रही थी लेकिन सतबीर शादी नहीं करना चाहता था. जिस कारण उसने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लड़की के कंकाल को बरामद किया है और मामले में आगे की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें-

पलामू: एक प्रेमी ने अपने प्रेमिका से छुटकारा पाने के लिए उसकी हत्या कर दी और उसके शव को जंगल में फेंक दिया. प्रेमिका के शव को जंगली जीव खा गए सिर्फ हड्डियां और कंकाल ही बचा है. दरअसल, प्रेमी ने प्रेमिका की दो महीने पहले ही हत्या कर दी थी और शव को जंगल में फेंक दिया था. प्रेमी के गिरफ्तार होने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है. इधर परिजन मान रहे थे कि उनकी बेटी अपने प्रेमी के साथ भाग गई है.

दरअसल, पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के 17 वर्षीय एक लड़की का तरहसी थाना क्षेत्र के परसाई के रहने वाले सतबीर सिंह नामक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेम प्रसंग में लड़की सतबीर सिंह पर शादी का दबाव बना रही थी. इसी क्रम में सतबीर ने एक दिन अपने प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया था, उसी दिन उसने अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया. सतबीर ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या की थी.

इधर, लड़की के परिजनों ने सतबीर के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाया था. परिजनों ने लड़की को भगाने का आरोप लगाया था. इधर दो महीने से पुलिस सतबीर की तलाश कर रही थी, तकनीकी अनुसंधान के आधार पर सतबीर को शनिवार को मनातू थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने जब लड़की के बारे में जानकारी मांगी तो उसने बताया कि वह अपनी प्रेमिका की हत्या कर चुका है. पुलिस ने सतबीर की निशानदेही पर लड़की के कंकाल को बरामद किया है. मौके से बरामद कपड़े के आधार पर उसकी पहचान हुई है. इधर परिजन मान रहे थे कि लड़की अपने प्रेमी के साथ रह रही थी.

हत्या करने के बाद भाग गया था चेन्नई: प्रेमिका की हत्या करने के बाद सतबीर चेन्नई भाग गया, चेन्नई में वह रह रहा था और अपनी प्रेमिका के मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा था. इसी कारण परिजनों ने समझा की बेटी भी साथ है. पुलिस सतबीर की तलाश में चेन्नई गई थी लेकिन उसे पकड़ नहीं पाई थी. वह दो महीने बाद इलाके में आया हुआ था, जिसके बाद गिरफ्तार हुआ. मनातू थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि प्रेमिका सतबीर पर शादी के लिए दबाव बना रही थी लेकिन सतबीर शादी नहीं करना चाहता था. जिस कारण उसने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लड़की के कंकाल को बरामद किया है और मामले में आगे की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें-

दुमका पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासाः 70 हजार रुपए के लिए प्रेमिका की हत्या

प्रेम का खौफनाक अंत, प्रेमिका का किया कुछ ऐसा हाल

Murder in Ranchi: प्रेमिका ने शादी से किया इनकार तो प्रेमी ने उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.