पलामूः जिले के पाटन थाना क्षेत्र के पाल्हे गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया. मृतक व्यक्ति की पहचान गांव के ही जन्मजय सिंह के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-BIT मेसरा में वेबिनार का आयोजन, एयरोस्पेस सोसाइटी के बारे में दी गई संक्षिप्त परिचय
पाटन इंस्पेक्टर विष्णु देव पासवान ने बताया कि हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. शव को कुआं से निकालने के बाद पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया गया है. वहीं जन्मजय सिंह के सिर और पैर पर गहरे जख्म के निशान हैं. वे देर शाम घर से निकले थे. उसके बाद वापस नहीं लौटे. परिजनों ने सोचा कि वह कहीं गए होंगे. सुबह ग्रामीणों ने देखा कि कुआं में एक व्यक्ति का शव है, जिसकी पहचान बाद में जन्मजय सिंह के रूप में हुई है.