पलामूः मोहम्मदगंज के स्टेशन रोड स्थित मेहता इलेक्ट्रिक दुकान में घुस कर 6 अज्ञात लोगों ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई कर अपराधी 2 बाइक पर सवार होकर भागने लगे. इस दौरान अपराधियों ने बाइक से 2 स्कूली छात्रों को भी रौंद दिया. छात्रों को रौंदने के बाद अपराधी एक बाइक छोड़ फरार हो गए.
फिलहाल दुकानदार कमलेश कुमार मेहता, छात्र आदर्श कुमार ठाकुर(7 वर्ष) और रोशन कुमार (7 वर्ष) का इलाज हैदरनगर पीएचसी में किया जा रहा है. तीनों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने अपराधियों की छोड़ी गई बाइक को बरामद कर लिया है. जो बिना नंबर की है. पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें- नगर विकास मंत्री ने पेश किया विकास का रिपोर्ट कार्ड, गिनाई ये उपलब्धियां
हमलावरों का पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस इंस्पेक्टर राजदेव प्रसाद भी घटना की जानकारी मिलने पर हुसैनाबाद से मोहम्मदगंज के लिये रवाना हो गए. घटना को लेकर आस-पास के लोगों में दहशत है.