पलामू: जिला प्रशासन लाइसेंसी हथियार को लेकर सख्त रवैया अपना रही है. दो से अधिक हथियारों के लाइसेंस रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. डीसी शशि रंजन ने बीसीसीएल के सिक्युरिटी ऑफिसर, टाइगर प्रोजेक्ट के फील्ड डायरेक्टर समेत जिले की 09 हस्तियों को नोटिस जारी किया है. सभी के पास तीन हथियार और लाइसेंस हैं. पहले भी दो से अधिक हथियार रखने वालों को नोटिस जारी हुआ था. सभी को एक-एक हथियार और लाइसेंस को जमा करने को कहा गया था.
ये भी पढ़े- दुष्कर्म के बाद युवती का गला काट शव जंगल में फेंका, हत्यारे सिर ले गए अपने साथ
इस मामले में जिला प्रशासन ने सभी 09 हस्तियों से जवाब मांगा है कि हथियार को जमा क्यों नहीं किया गया है ? क्यों न आपके हथियारों के लाइसेंस को रद्द किया जाए. पलामू में करीब 1,850 लोगों के पास हथियारों के लाइसेंस है. 2013-14 तक पलामू में 6,666 हथियारों के लाइसेंस थे. बाद में 4,400 लाइसेंस को रद्द किया गया था.
कौन-कौन हस्तियों को जारी किया है नोटिस
बीसीसीएल मैनेजर, बीसीएलएल सिक्युरिटी ऑफिसर, फील्ड डायरेक्टर टाइगर प्रोजेक्ट, कुंवर अंबिका प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, कमलेंद्र दुबे, राजीव सिंह रहे.