पलामूः जिले के छतरपुर एनएच 98 पर सुल्तानी घाटी में पांच वाहनों की भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग पर यातायात बाधित हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया.
बता दें कि मेदिनीनगर-औरंगाबाद एनएच 98 राष्ट्रीय राजमार्ग के सुल्तानी घाटी पुलिया के पास सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे गड्ढों से बचाने के प्रयास में पांच छोटी बड़ी वाहन आपस में टकरा गए. गनीमत यह रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. क्षतिग्रस्त वाहनों के राजमार्ग पर खड़े होने और एकत्रित लोगों के चलते राजमार्ग पर वाहनों का जाम लग गया. जिसकी सूचना मिलने पर छत्तरपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में करवाकर जाम को हटाया.
कई वाहन आपस में भिड़ेः मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एनएच 98 फोरलेन बाईपास मार्ग की सुल्तानी घाटी पुलिया के पास करीब एक किलोमीटर क्षेत्र का राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क क्षतिग्रस्त है. औरंगाबाद से मेदिनीनगर की ओर जा रहे छोटे बड़े वाहनों के चालक ने गड्ढों से बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगा दिया. जिससे उसके पीछे चल रहे दूसरे वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें पांच वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे में क्षतिग्रस्त हुए वाहन सड़क पर खड़े करके लोग एकत्रित हो गए और आपस में कहासुनी करते हुए झगड़े पर उतारू हो गए.
रास्ता खराब होने से यात्री रहे परेशानः हादसे को लेकर लोगों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाने के लिए परेशानी होती है. फोरलेन का कार्य प्रगति पर है उसके बावजूद दुर्घटना से खाली नहीं है. सड़क भी क्षतिग्रस्त है. लगातार शिकायत के बाद एनएचएआई के अधिकारी क्षतिग्रस्त सड़कों को सही नही करवा रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है.
जाम स्थल पर पहुंची छत्तरपुर पुलिस ने बताया कि पांच वाहनों की भिड़ंत हुई थी. जिसमे कोई घायल नहीं हुआ है, ना ही किसी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जाम की सूचना मिलने पर पुलिस जामस्थल पर भेजकर क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में करवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू की गई.