पलामू: जिला में राजस्व कर्मचारी कन्हैया राम घूस लते (Revenue employee taking bribe in Palamu) रंगेहाथों पकड़े गए हैं. पलामू प्रमंडल एसीबी की टीम ने राजस्व कर्मचारी कन्हैया राम और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार (ACB arrested revenue employee) किया है. कन्हैया राम अपने सहयोगी शशिभूषण चौरसिया के माध्यम से घूस की रकम ले रहे थे. इसी दौरान वह पकड़े गए.
कन्हैया राम के घर पर हुई छापेमारी: राजस्व कर्मचारी कन्हैया राम की गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने उनके आवास पर छापेमारी की. हालांकि कन्हैया राम के आवास से कुछ भी नहीं मिला है. जानकारी के अनुसार कन्हैया राम चैनपुर अंचल के अवसाने और चांदो पंचायत के राजस्व कर्मचारी हैं. कन्हैया राम जमीन के मामले में एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये घूस ले रहे थे.
पीड़ित ने की थी शिकायत: कन्हैया राम ने चांदो के सोकरा गांव के रहने वाले निरंजन सिंह के जमीन को ऑनलाइन करने के एवज में 10 हजार रुपये घूस की मांग की थी. निरंजन सिंह ने पूरे मामले की शिकायत पलामू प्रमंडलीय एसीबी की टीम से किया था. मंगलवार को एसीबी की टीम ने चैनपुर अंचल स्थित राजस्व कर्मचारी कन्हैया राम के सरकारी आवास पर छापेमारी की. जहां राजस्व कर्मचारी कन्हैया राम अपने सहयोगी शशिभूषण चौरसिया के माध्यम से घूस ले रहे थे. इसी क्रम में एसीबी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
क्या है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार निरंजन कुमार सिंह पिछले कई महीनों से जमीन ऑनलाइन करवाने के लिए अंचल कार्यालय का दौड़ लगा रहे थे. वहीं, राजस्व कर्मचारी कन्हैया राम जमीन को ऑनलाइन करने के लिए लगातार घूस की मांग कर रहे थे. पलामू प्रमंडलीय एसीबी की टीम ने 2022 में अब तक आधा दर्जन से अधिक घूसखोरों को गिरफ्तार किया है. राजस्व कर्मचारी का निजी सहयोगी पहली बार घूस लेने के आरोप में पकड़ा गया है. एसीबी की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है.