पलामू: जिले के छतरपुर प्रखंड अंतर्गत मड़वा पंचायत की मुखिया यशोदा देवी पर भ्रष्टाचार के मामलों में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को उसके पति और बेटे को 10 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. दोनों 14वें वित्त योजना के तहत ईंट सोलिंग पथ निर्माण में भुगतान के लिए चेक पर हस्ताक्षर की एवज में 10 हजार रुपये घूस ले रहे थे.
भ्रष्टाचार मामलों में एंटी करप्शन ब्यूरो की ओर से की जा रही कार्रवाई में गुरुवार को पलामू जिले के मड़वा पंचायत की मुखिया के पति और उसके बेटे को गिरफ्तार किया गया है. मड़वा पंचायत की मुखिया यशोदा देवी रोड निर्माण के भुगतान के लिए पिछले तीन सालों से एक ठेकेदार को दौड़ा रही थी. ठेकेदार के बकाया राशि भुगतान के एवज में मुखिया ने 40 हजार रुपए घूस की मांग की थी. जिसको लेकर पलामू प्रमंडल की एसीबी टीम ने घूस लेने के आरोप में मुखिया पति और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान भीड़ का फायदा उठा कर मुखिया यशोदा देवी मौके से भाग निकली.
और पढ़ें- सरकारी राशि के दुरुपयोग का नमूना, 8 साल पहले 80 लाख की लागत से बना मार्केट कॉम्प्लेक्स का नहीं हुआ इस्तेमाल
बता दें कि 14वें वित्त योजना के तहत मड़वा पंचायत में 2.48 लाख रुपए से पीसीसी रोड का निर्माण कार्य 3 साल पहले हुआ था. ठेकेदार अनिल कुमार यादव से बकाया भुगतान की एवज में मड़वा पंचायत की मुखिया यशोदा देवी 40 हजार रुपए घूस की मांग कर रही थी. इस राशि को मुखिया ने 40 हजार से घटाकर 20 हजार रुपए कर दी थी. इसकी शिकायत अनिल कुमार यादव ने एसीबी से की थी, एसीबी ने बुधवार को घूस की रकम लेते हुए मुखिया पति अशोक यादव और उसके बेटे राजीव रंजन को गिरफ्तार कर लिया.