पलामू: हरिहरगंज थाना की पुलिस ने एफसीआई गोदाम से अनाज चोरी करने करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चोरी का अनाज खरीदने वाले एक कारोबारी की भी गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर पूछताछ की और जेल भेज दिया.
यह भी पढ़ें: रांची लौटे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, पत्नी साक्षी भी रहीं मौजूद
गिरफ्तार आरोपियों में सौरभ सिंह और वकील अंसारी पलामू, बादल सिंह, रोहित कुमार और विशाल सिंह बिहार के औरंगाबाद और दीपक विश्वकर्मा डिहरी का रहने वाला है. चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने अनाज कारोबारी राकेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि पिछले दिनों चोरों ने अनाज गोदाम से चोरी की थी. चोरों के पास से सात मोबाइल भी जब्त किया गया है.