पलामू: पुलिस ने इंटरस्टेट गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये नेशनल हाईवे पर गाड़ियों को निशाना बनाते थे. इनके पास से पुलिस ने दो देसी पिस्टल और लूट की तीन गाड़ियां जब्त की हैं. गिरोह हाईवे पर चलने वाली गाड़ियों को लूट लेता था और लूटी गई गाड़ी के ड्राइवर और खलासी को जंगल में बंधक बना कर छोड़ दिया करता था. इस गिरोह में झारखंड और बिहार के अपराधी शामिल थे.
दरअसल, मंगलवार की रात छतरपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानी घाट में लुटेरों ने एक पिकअप वैन को लूट लिया था. जानकारी मिलने के बाद छतरपुर थाना की पुलिस सक्रिय हुए और कार्रवाई करना शुरू किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिकअप वैन को बरामद किया. जबकि उसको लूटने वाले पांचों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़े- झारखंड का बजट शानदार, हर वर्ग का रखा गया ध्यान, अब और तेज गति से होगा विकास: RPN सिंह
गिरफ्तार सदस्यों में प्रकाश कुमार पासवान, मंटू पासवान, विकास पासवान पिपरा के बरदाग के रहने वाले हैं. जबकि तनु चौधरी और अवधेश कुमार बिहार के ओबरा के रहने वाले हैं. पांचों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. सभी ने पुलिस को बताया है कि अब तक लोगों ने कई गाड़ियों को लूटा है. लूटी गईं गाड़ियों को बिहार-यूपी के इलाके में बेची जाती थी. अभियान में एसडीपीओ छतरपुर शंभू कुमार सिंह, इंस्पेक्टर छतरपुर वीर सिंह मुंडा और छतरपुर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार शामिल थे.