पलामू: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता ने दो सगी नाबालिग बहनों का जीवन बच गया है. दोनों बहनों का चार युवक ने शादी की नीयत से अपहरण कर लिया था. बाद में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की और दोनों बहनों को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से आजाद कराया. जबकि अपहरण में शामिल चारों युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लड़की के पिता ने पुलिस को अपनी दोनों बेटियों के लापता होने की सूचना दी थी. इसी सूचना के बाद पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर संतोष कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया.
संतोष ने पुलिस को बताया कि शादी की नीयत से दोनों को अगवा किया गया है, दोनों को शहर से कुछ दूर उसके दोस्त के पास रखा गया है. पुलिस ने चैनपुर के बाहरी इलाकों में छापेमारी कर दोनों लड़कियों को मुक्त कराया. मौके से डब्लू अंसारी, नबी अंसारी और मोहम्मद नशीम को गिरफ्तार किया गया है. तीनों चैनपुर के इलाके के रहने वाले हैं.
इसे भी पढे़ं:- नाबालिग से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल, प्राथमिकी दर्ज
एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि शादी की नीयत से दोनों का अपहरण किया गया था, दोनों नाबालिगों को मेडिकल जांच के लिए PMCH भेजा गया है. इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई गई थी, जिसमें एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता, चैनपुर इंस्पेक्टर राजीव रंजन शाही, थाना प्रभारी सुनीत कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे.