पालामूः छत्तरपुर थाना अंतर्गत एनएच 98 पर बुधवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक XUV कार को जब्त किया. कार में 4 अपराधियों के साथ एक अवैध देसी पिस्तौल, 34 हजार रुपए, 2 मोबाइल फोन, 2 अधार कार्ड के साथ एक पैन कार्ड भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- चोरों ने ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना, तिजोरी ही उठाकर हो गए चंपत
थाना प्रभारी वासुदेव मुंडा ने बताया कि डालटनगंज की तरफ से आ रही एक XUV JH01 AZ / 0820 कार पुलिस चेकिंग देख फरार होने की कोशिश में थी, जिसको पुलिस कर्मियों ने घेर लिया. पकड़ी गई कार की तलाशी में पुलिस ने साथ एक अवैध देसी पिस्तौल, 34 हजार रुपए, 2 मोबाइल फोन, 2 अधार कार्ड के साथ एक पैन कार्ड भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि अपराधी अभिषेक सिंह हुसैनाबाद, 22 वर्षीय सार्थक तिवारी बैरिया चौक डालटनगंज, 34 वर्षीय निकेश कुमार और 19 वर्षीय अजीत कुमार बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले हैं. इन सभी को गिरफ्तार कर मेदनीनगर भेज दिया गया है. जिसको लेकर छतरपुर थाना कांड संख्या 167/19 मामला दर्ज किया गया है.