ETV Bharat / state

पलामूः XUV कार से भाग रहे 4 अपराधी गिरफ्तार - पालामू कार चोरी

पलामू जिले के छत्तरपुर थाना अंतर्गत एनएच 98 वाहन चेकिंग के दौरान 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. यह अपराधी XUV कार से भागने की कोशिश कर रहे थे. इन अपराधियों के पास से कई गैर कानूनी चीजें बरामद की गई हैं.

गिरफ्तारअपराधी
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 11:40 PM IST

पालामूः छत्तरपुर थाना अंतर्गत एनएच 98 पर बुधवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक XUV कार को जब्त किया. कार में 4 अपराधियों के साथ एक अवैध देसी पिस्तौल, 34 हजार रुपए, 2 मोबाइल फोन, 2 अधार कार्ड के साथ एक पैन कार्ड भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- चोरों ने ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना, तिजोरी ही उठाकर हो गए चंपत

थाना प्रभारी वासुदेव मुंडा ने बताया कि डालटनगंज की तरफ से आ रही एक XUV JH01 AZ / 0820 कार पुलिस चेकिंग देख फरार होने की कोशिश में थी, जिसको पुलिस कर्मियों ने घेर लिया. पकड़ी गई कार की तलाशी में पुलिस ने साथ एक अवैध देसी पिस्तौल, 34 हजार रुपए, 2 मोबाइल फोन, 2 अधार कार्ड के साथ एक पैन कार्ड भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि अपराधी अभिषेक सिंह हुसैनाबाद, 22 वर्षीय सार्थक तिवारी बैरिया चौक डालटनगंज, 34 वर्षीय निकेश कुमार और 19 वर्षीय अजीत कुमार बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले हैं. इन सभी को गिरफ्तार कर मेदनीनगर भेज दिया गया है. जिसको लेकर छतरपुर थाना कांड संख्या 167/19 मामला दर्ज किया गया है.

पालामूः छत्तरपुर थाना अंतर्गत एनएच 98 पर बुधवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक XUV कार को जब्त किया. कार में 4 अपराधियों के साथ एक अवैध देसी पिस्तौल, 34 हजार रुपए, 2 मोबाइल फोन, 2 अधार कार्ड के साथ एक पैन कार्ड भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- चोरों ने ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना, तिजोरी ही उठाकर हो गए चंपत

थाना प्रभारी वासुदेव मुंडा ने बताया कि डालटनगंज की तरफ से आ रही एक XUV JH01 AZ / 0820 कार पुलिस चेकिंग देख फरार होने की कोशिश में थी, जिसको पुलिस कर्मियों ने घेर लिया. पकड़ी गई कार की तलाशी में पुलिस ने साथ एक अवैध देसी पिस्तौल, 34 हजार रुपए, 2 मोबाइल फोन, 2 अधार कार्ड के साथ एक पैन कार्ड भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि अपराधी अभिषेक सिंह हुसैनाबाद, 22 वर्षीय सार्थक तिवारी बैरिया चौक डालटनगंज, 34 वर्षीय निकेश कुमार और 19 वर्षीय अजीत कुमार बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले हैं. इन सभी को गिरफ्तार कर मेदनीनगर भेज दिया गया है. जिसको लेकर छतरपुर थाना कांड संख्या 167/19 मामला दर्ज किया गया है.

Intro:इसको वी कार से जा रहे हैं चार अपराधियों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया छत्तरपुर पुलिसBody:वाहन चेकिंग के दौरान पिस्टल के साथ चार अपराधियों को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार..

पलामू जिले के छत्तरपुर थाना अंतर्गत एनएच 98 पर बुधवार रात को सघन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा है।


थाना प्रभारी वासुदेव मुंडा ने बताया की डालटनगंज की ओर से आ रही एक्स यू वी कार JH01 AZ / 0820 जो काफी तेजी से आ रहा था। पुलिस को देख गाड़ी को मोड़ कर भागने का प्रयास किया। किन्तु सहयोगी पुलिस कर्मी ने उसे घेर कर पकड़ लिया था । पकड़े गए गाड़ी को तलाशी के दौरान एक अवैध देसी पिस्तौल , ₹34,000 नगद दो पुराना मोबाइल फोन,दो आधार कार्ड,एक पेन कार्ड बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि
अभिषेक सिंह पिता प्रदीप सिंह कामगरपुर हुसैनाबाद के पास कमर में छिपा कर रखा हुआ देशी पिस्टल 7.65 एम एम बोर बरामद किया। दूसरा सार्थक तिवारी उर्फ छोटू तिवारी उम्र 22 वर्ष पिता निरंजन तिवारी बैरिया चौक निवासी डालटनगंज के द्वारा पूछताछ के संबंध में अभिषेक सिंह ने बताया कि बरामद अग्नियास्त्र उसी पैसे से आज ही आर सार्थक तिवारी से खरीदा था । वाहन में सवार निकेश कुमार उर्फ दुर्गेश सिंह उम्र 34 वर्ष पिता राजेंद्र सिंह कुंडा, अजीत कुमार उम्र 19 वर्ष पिता अवधेश सिंह बिहार दोनों थाना मुफस्सिल जिला औरंगाबाद।अवैध हथियार के साथ रंगे हाथ पकड़े जाने के आरोप में उक्त चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मेदनीनगर भेज दिया गया । इस संबंध में छतरपुर थाना कांड संख्या 167/19 दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।Conclusion:चारों अपराधियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.