पलामू: कोविड-19 धीरे-धीरे भयावह रूप लेता जा रहा है. झारखंड में हर दिन सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है. राज्य में लॉकडाउन सह स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की चल रहा है. सरकारी तंत्र लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील रहा है. इसे बावजूद कई लोग नियम तोड़ अपने साथ-साथ दूसरों का जीवन भी जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही देखने को पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के वीमेंस कॉलेज रोड पर मिला.
ये भी पढ़ें- बिन बैंड, बाजा, बारात, दुल्हनिया लेने झारखंड से छत्तीसगढ़ पहुंचा दूल्हा
पुलिस ने लॉकडाउन में वाहन चेकिंग के दौरान एक ऑटो को रोका, ऑटो में 20 लोग सवार थे, सभी सवार लोग कैटरिंग का काम करते है. पुलिस से सभी पर सख्ती दिखाई, सभी से उठक-बैठक करवाया और दोबारा गलती नहीं करने की हिदायत देकर कर छोड़ दिया.