पलामूः लॉकडाइन में झारखंड के प्रवासी मजदूर लगातार वापस लौट रहे हैं. गुजरात के भरूच से 1,432 जबकि राजस्थान के अलवर से 1,055 प्रवासी मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गुरुवार को पलामू पंहुचे. भरूच से श्रमिक स्पेशल ट्रेन शाम को पंहुची जबकि अलवर से रात 9.30 बजे के करीब. दोनों ट्रेनों से एक-एक कर मजदूरों को उतारा गया
उसके बाद रेलवे स्टेशन पर ही सभी की स्क्रीनिंग की गई उसके बाद सभी को चियांकि हवाई अड्डा भेजा गया. चियांकि हवाई अड्डा से को उनके गृह जिला भेज दिया गया. भरूच से सबसे अधिक गढ़वा जबकि अलवर से सबसे अधिक पलामू के प्रवासी मजदूर पलामू पंहुचे थे.पलामू में अब तक 18 श्रमिक स्पेशल ट्रेन पलामू पंहुची है.
यह भी पढ़ेंः आंध्र प्रदेश से 1440 प्रवासी मजदूर बिहार-झारखंड के लिए रवाना, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सीएम को पत्र लिखा था पत्र
विभिन्न माध्यम से 30 हजार के करीब पलामू में मजदूर पंहुचे है. शुक्रवार और शनिवार को भी पलामू में श्रमिक स्पेशल ट्रेन पलामू पंहुचने वाली है. अलवर से पलामू पंहुचने वाले श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बिहार और यूपी के भी बड़ी संख्या में मजदूर है जिन्हें पलामू में क्वॉरेंटाइन भवन में रखा जाएगा. सबंधित राज्य के अधिकारी और गाड़ी आने के बाद उन्हें घर भेज दिया जाएगा.