ETV Bharat / state

9 को लुधियाना और 11 मई को भटिंडा से डालटनगंज पहुंचेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन - पलामू जिला प्रशासन

पलामू के 32 हजार से अधिक प्रवासी मजदूर सरकार के पोर्टल से रजिस्टर हुए हैं. सभी को वापस लाया जा रहा है. 09 मई को लुधियाना, जबकि 11 मई को भटिंडा से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पलामू पहुंचेगी.

2 shramik special train will reach daltonganj
श्रमिक स्पेशल ट्रेन
author img

By

Published : May 8, 2020, 10:52 AM IST

पलामू: केंद्र सरकार मजदूरों को अपने घर तक पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला रही है. पलामू के 32 हजार से अधिक प्रवासी मजदूर सरकार के पोर्टल से रजिस्टर हुए हैं. सभी को वापस लाया जा रहा है. 09 मई को लुधियाना, जबकि 11 मई को भटिंडा से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पलामू पहुंचेगी.

दोनों ट्रेनों से लगभग 1200-1200 मजदूर आ रहे हैं. पलामू में पहले ही दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन पंजाब के इलाके से पंहुच चुकी है. 08 मई को लुधियाना से श्रमिक स्पेशल ट्रेन 04634 रात आठ बजे खुलेगी और पलामू के डालटनगंज में 09 मई को शाम 5.30 में पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें: भारत में गैस रिसाव की बड़ी घटनाओं पर नजर

10 मई को पंजाब के भटिंडा से श्रमिक स्पेशल ट्रेन 04518 शाम पांच बजे खुलेगी और 11 मई को दोपहर 2.30 पलामू पहुंचेगी. पलामू जिला प्रशासन ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है. डालटनगंज प्लेटफार्म पर ही सभी की स्क्रीनिंग की जाएगी, जबकि चियांकि हवाई अड्डा से सभी को घर भेजा जाएगा.

पलामू: केंद्र सरकार मजदूरों को अपने घर तक पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला रही है. पलामू के 32 हजार से अधिक प्रवासी मजदूर सरकार के पोर्टल से रजिस्टर हुए हैं. सभी को वापस लाया जा रहा है. 09 मई को लुधियाना, जबकि 11 मई को भटिंडा से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पलामू पहुंचेगी.

दोनों ट्रेनों से लगभग 1200-1200 मजदूर आ रहे हैं. पलामू में पहले ही दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन पंजाब के इलाके से पंहुच चुकी है. 08 मई को लुधियाना से श्रमिक स्पेशल ट्रेन 04634 रात आठ बजे खुलेगी और पलामू के डालटनगंज में 09 मई को शाम 5.30 में पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें: भारत में गैस रिसाव की बड़ी घटनाओं पर नजर

10 मई को पंजाब के भटिंडा से श्रमिक स्पेशल ट्रेन 04518 शाम पांच बजे खुलेगी और 11 मई को दोपहर 2.30 पलामू पहुंचेगी. पलामू जिला प्रशासन ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है. डालटनगंज प्लेटफार्म पर ही सभी की स्क्रीनिंग की जाएगी, जबकि चियांकि हवाई अड्डा से सभी को घर भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.