पलामू: केंद्र सरकार मजदूरों को अपने घर तक पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला रही है. पलामू के 32 हजार से अधिक प्रवासी मजदूर सरकार के पोर्टल से रजिस्टर हुए हैं. सभी को वापस लाया जा रहा है. 09 मई को लुधियाना, जबकि 11 मई को भटिंडा से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पलामू पहुंचेगी.
दोनों ट्रेनों से लगभग 1200-1200 मजदूर आ रहे हैं. पलामू में पहले ही दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन पंजाब के इलाके से पंहुच चुकी है. 08 मई को लुधियाना से श्रमिक स्पेशल ट्रेन 04634 रात आठ बजे खुलेगी और पलामू के डालटनगंज में 09 मई को शाम 5.30 में पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें: भारत में गैस रिसाव की बड़ी घटनाओं पर नजर
10 मई को पंजाब के भटिंडा से श्रमिक स्पेशल ट्रेन 04518 शाम पांच बजे खुलेगी और 11 मई को दोपहर 2.30 पलामू पहुंचेगी. पलामू जिला प्रशासन ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है. डालटनगंज प्लेटफार्म पर ही सभी की स्क्रीनिंग की जाएगी, जबकि चियांकि हवाई अड्डा से सभी को घर भेजा जाएगा.