पलामूः शहर में दिवाली से पहले कई आपराधिक घटना शुरु हो गईं हैं, जबकि कई मामलों में पुलिस को सफलता भी मिली है. मेदिनीनगर के भट्ठी मोहला मोहल्ला में गुड्डू खान पर बम से हमला मामले में पुलिस ने दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपी किस्कू गुप्ता और एक नाबालिग को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा है. टाउन इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अरुण कुमार माहथा ने बताया कि गुड्डू खान नाबालिग आरोपी की बहन पर नजर रखता था जिस कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है. गुड्डू खान हाल ही में जेल से बाहर निकला है.
उग्रवादियों के नाम पर हुई लूटपाट
पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के गेठा गांव में नरेश दास नामक व्यक्ति के घर पर नक्सली संगठन JJMP के नाम पर लूटपाट हुई है.
यह भी पढ़ेंः Top 10 11AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
JJMP के नाम पर अपराधी लूटपाट के बाद फरार हो गए है. जानकारी के अनुसार कुछ हथियारबंद लोग नरेश दास के घर पर गए थे और दरवाजा खुलवाया उसके बाद सभी ने हथियार के बल पर घर में रखे 62 हजार रुपये नगद जेवरात मोबाइल और बाइक लूट लिया. मामले में लेस्लीगंज थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है.
कार्यालय से कंप्यूटर समेत अन्य सामग्री हुई चोरी
हरिहरगंज प्रखंड कार्यालय स्थित JSLPS के कार्यालय से चोरों ने लाखों रुपए की संपत्ति चोरी कर ली है. कार्यालय से चोरों ने सभी कमरों का ताला तोड़कर कंप्यूटर, स्टेशनरी समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर लिया. JSPLS कार्यालय में रखें अनाज को भी चोरी कर लिया गया है.