पलामूः प्रमंडल के गढ़वा जिला अंतर्गत कांडी प्रखंड स्थित तीर्थस्थल सतबहिनी झरने में नहाने गए युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई. मौत के बाद युवक का शव अभी तक लापता है. युवक के शव की खोजबीन के लिए थाना प्रभारी और सीओ अन्य पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें-नगर निगम के दावों की खुली पोल, थोड़ी देर की बारिश से ही सड़क पर आया नाले का पानी
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार हैदरनगर बाजार के 7 युवक अपनी बाइक से सतबहिनी झरना घुमने गए थे. जिसके बाद सभी झरने में नहाने के लिए गए, इसी बीच 17 वर्षीय बीरबल प्रजापति नामक युवक झरने के तेज बहाव में बह गया. उसके दोस्तों ने पानी में उसे खोजने के कोशिश की, लेकिन बीरबल का कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद सभी लड़कों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर थाना प्रभारी दीपक कुमार दल बल के साथ सतबहिनी पहुंचे और बीरबल को खोजवाने का कार्य शुरू कराया. वहीं, सीओ राकेश सहाय भी घटनास्थल पर मौजूद रहे. उन्होंने बीरबल के पिता मनोज प्रजापति को घटना की सूचना दी, जिसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.