पलामू: कोरोना वायरस से संक्रमित या संदिग्ध मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर है. हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में अब तक 1137 लोगों को संदिग्ध मानकर उन्हें क्वॉरेंटीन किया गया है. जबकि 4 को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. उनकी जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं.
चार संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि चार संदिग्ध मरीजों को चौकड़ी गांव के पास नवनिर्मित अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. उन्होंने बताया कि क्वॉरेंटीन में रखे गए लोगों में अधिकांश लोग दूसरे राज्य से लौटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी संदिग्ध में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं. उन्हें एहतियात के लिए क्वॉरेंटीन किया गया है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त, गुमला में फिलहाल इमरजेंसी सेवाएं भी बंद
महामारी में सभी चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मी सेवा में जुटे
पंचायतों के क्वॉरेंटीन सेंटरों पर एएनएम और स्वास्थ्य सहिया को रखा गया है. डॉ अशोक कुमार ने बताया कि अभी तक अनुमंडल क्षेत्र में कोई संक्रमित मरीज नहीं मिला है. लॉकडाउन के थोड़ा पहले भी जो लोग किसी दूसरे राज्य से आए हैं, उन्हें भी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है. अस्पतालों और पंचायत के क्वॉरेंटीन सेंटरों को लगातार सेनेटाइज करने का काम भी किया जा रहा है. डॉ अशोक कुमार ने बताया कि जो लोग विदेश से आए हैं उन्हें ही आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है, जिनकी संख्या 4 है. इस महामारी में सभी चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मी सेवा में जुटे हुए हैं.