पलामू: जिले में बिहार सीमा से सटे क्वारेंटाइन सेंटर से 101 मजदूरों को लातेहार और गढ़वा के लिए छोड़ा गया. बीते मंगलवार को क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों ने जमकर हंगामा किया था. जिसके बाद वरीय अधिकारी मौके पर पंहुचे थे और बुधवार की सुबह छत्तरपुर अनुमंडल पदाधिकारी की मौजूदगी में तीन गाड़ियों से मजदूरों को छोड़ा गया. सभी मजदूर हरिहरगंज के कौवाखोह क्वारेंटाइन सेंटर में पिछले 16 दिनों से थे.
ये भी पढ़ें- विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, 16 मजदूरों का पैसा ले उड़े ठग
सभी की हुई मेडिकल जांच
जानकारी के अनुसार सभी मजदूरों की मेडिकल जांच हुई है लेकिन किसी भी मजदूर की कोरोना जांच नहीं हुई है. इन मजदूरों को लातेहार और गढ़वा जिला प्रशासन को सूचना देने के बाद सभी को छोड़ा गया है. सभी मजदूर देश के विभिन्न इलाकों से पैदल चल कर झारखंड सीमा तक पंहुचे थे, जिसके बाद सभी को क्वॉरेंटाइन किया गया था. ये मजदूर उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों से काम कर के लौटे थे.