पलामू: जिला के 10 गरीब परिवारों की रोजी रोटी गुरुवार को जल कर राख हो गयी. डाल्टनगंज स्टेशन रोड के पास आग से 10 दूकान जल गए. सभी दूकान छोटे व्यपारियों के थे, जो ज्यादातर फल और सब्जी के थे. डाल्टनगंज स्टेशन रोड के पास गुरुवार की रात करीब 02 बजे 10 दुकानें जल गई.
आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. 2016 में भी वही पर दुकानें जलाई गईं थी. आगजनी में गुलशम बानो नामक महिला की भी दूकान जल गई. गुलशम बानो दिव्यांग हैं और उनकी चूड़ियों की दूकान थी. दूकान से ही पूरे परिवार का पेट पलता था.
ये भी देखें- राजधानी में फिर हुई चाकूबाजी, नशे में हुए विवाद में चाकू मारकर एक व्यक्ति की हत्या
पीड़ित परिवारों को मिलेगा मुआवजा, पुलिस ने शुरू किया अनुसंधान
वहीं, आगजनी की घटना की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया है. डीएसपी मेदिनीनगर संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि पीड़ित परिवारों को मुआवजा मिलेगा, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.