पाकुड़: जिले के रविंद्र नगर भवन में भारतीय शिक्षा मंडल और झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से नई शिक्षा नीति 2020 विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को विद्यालय में अमलीजामा पहनाने, शिक्षा उन्मुखीकरण और शिक्षकों के चुनौतियों एवं जिम्मेदारियों पर विमर्श किया गया.
यह भी पढ़ेंःपाकुड़ के जंगलों में आग लगने की घटना पर रोक लगाने की कवायद, वन अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
कार्यशाला में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा में क्षेत्रीय भाषा को प्राथमिकता दिया गया है. इसमें शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी. नई शिक्षा नीति से शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार होगा. कक्षा 9 से 11 वीं में व्यावसायिक शिक्षा पर जोड़ दिया गया है, तभी शिक्षा को रोजगार के रूप में हथियार बना सकेंगे. जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गानंद झा ने कार्यशाला के उद्देश्यों और शिक्षकों की चुनौतियों और जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला. इस मौके पर शहर के दर्जनों लोग उपस्थित थे.