पाकुड़: जिला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से व्यवहार न्यायालय में बनाया गया वॉर रूम कोरोना संक्रमित के लिए मददगार साबित हो रहा है. कोरोना के प्रसार की रोकथाम के लिए इस मुहिम में अब जिला विधिक सेवा प्राधिकार भी जुड़ गया है.
इसे भी पढ़ें- पाकुड़ के मशहूर कपड़ा दुकानों पर छापा, दो दुकानें सील
कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने, संक्रमितों को चिकित्सकीय सलाह, मुफ्त दवा और अस्पताल में भर्ती को लेकर वार रूम बनाया गया है. व्यवहार न्यायालय में बनाए गए वार रूम में डॉक्टर, मेडिकल कर्मी, पैनल अधिवक्ता, पारा लीगल वालंटियर प्रतिनियुक्त किया गया है, जो प्रतिदिन 12 घंटा अपनी सेवा दे रहे हैं. प्रधान एवं जिला सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश पांडेय की निगरानी में संचालित वार रूम में प्रतिनियुक्त मेडिकल टीम प्रभावितों को चिकित्सकीय सलाह दे रहे हैं.
जारी नंबर से मिलती है मदद
वहीं पारा लीगल वॉलेंटियर्स कोविड संक्रमण की जांच कराने और वैक्सीनेशन में मदद कर रहे हैं. जिला विधिक सेवा प्राधिकार(डालसा) की ओर से मोबाइल नंबर- 9304908167 एवं 8987477978 जारी किया गया है. जिससे पीड़ित व्यक्ति या उसके परिजन कॉल कर सहायता ले सके.
पारा लीगल वॉलेंटियर्स ग्रामीण इलाकों में लोगों को जागरूक करने, साफ सफाई पर ध्यान रखने, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने के साथ-साथ लोगों को बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की भी अपील कर रहे हैं. साथ ही ग्रामीण इलाकों में अगर कोई व्यक्ति बीमार है तो उसे समय पर जांच कराने एवं अस्पताल ने भर्ती कराने का भी काम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- साल बदले पर नहीं बदली आदिवासी समुदाय के लोगों की बदहाली की तस्वीर, पत्तल बेचकर भूख मिटाने को मजबूर
परामर्श के साथ मुहैया की जारी सुविधाएं
वॉर रूम में बैठे चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी लोगों को मोबाइल पर सलाह देने और आवश्यकता पड़ने पर जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर उसे उचित इलाज की व्यवस्था कराने की काम भी कर रहे हैं. स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से वॉर रूम से प्रतिदिन ग्रामीण इलाके में घूम रहे पारा लीगल वॉलेंटियर्स से कॉल कर क्षेत्र की स्थिति की जानकारी भी ले रहे हैं.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील दत्त द्विवेदी ने बताया कि झालसा के दिशा निर्देश पर वॉर रूम का निर्माण कराया गया है और जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर लोगों को सहयोग किया जा रहा है. सचिव ने बताया कि वॉर रूम बनाने का मुख्य उद्देश्य है कि इस महामारी के दौर में संक्रमित को समय पर दवा, एंबुलेंस, ऑक्सीजन, बेड उपलब्ध कराना है. उन्होंने बताया साथ ही लोगों को जागरूक करने, संक्रमण की जांच कराने और वैक्सीनेशन कराने में भी वॉर रूम के माध्यम से मदद पहुंचाई जा रही है.