पाकुड़: डीसी कुलदीप चौधरी के निर्देश पर सोमवार को कैंप लगाकर जिले के सरकारी और अनुबंध पर बहाल सेवकों की कोरोना जांच कराई गई. इस दौरान कोरोना जांच कराने पुराना सदर प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंची सेविका सहायिका ने अधिकारियों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. अधिकारियों की बात न सुनने पर सदर बीडीओ ने मामले की जानकारी नगर थाना को दी. सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी अधिकारी समेत महिला पुलिस बल मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद सेविका सहायिकाओं से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया गया.
स्वास्थ्य कर्मियों को हुई काफी परेशानी
सेविका सहायिकाओं द्वारा भीड़ लगाने, शोरगुल करने के कारण स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना जांच करने के काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जांच कराने कई सेविका सहायिका पहुंची थी, लेकिन जिला समाज कल्याण विभाग के कोई भी अधिकारी और कर्मी नहीं दिखे, जिस कारण स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी झेलना पड़ा.
इसे भी पढ़ें- बस भाड़ा दोगुना करने का फैसला, 1 सितंबर से महंगा हो जाएगा सफर!
अनुबंध पर बहाल कर्मियों की कोरोना जांच
डीसी कुलदीप चौधरी के निर्देश पर जिले के सदर प्रखंड कार्यालय, सीएचसी पाकुड़, पुलिस लाइन, अटल क्लीनिक कुड़ापाड़ा, कालिकापुर के अलावा भवानीपुर, अंजना, रनडांगा, हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर, अमड़ापाड़ा और पाकुड़िया प्रखंड में भी कैंप लगाकर सरकारी और पारा शिक्षक, कार्यालय कर्मी, आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविका, सहायिका, नगर परिषद कार्यालय के अधिकारी और कर्मियों ने अपनी-अपनी कोरोना जांच कीट से कराई. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में कुल 7 हजार सरकारी और अनुबंध पर बहाल कर्मियों की कोरोना जांच कराए जाने का लक्ष्य रखा है.
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
सदर प्रखंड कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किए जाने को लेकर पाकुड़ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ समरूल हक ने कहा कि ये सभी सरकार के अंग है और यदि सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने लगे तो अन्य लोग कैसे जागरूक होंगे.