पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा बरहेट में दो ट्रकों की टक्कर ( Road Accident in Pakur) में दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों मृतक ट्रक चालक है जो हादसे के वक्त ड्राइव कर रहे थे. टक्कर के बाद दोनों चालक अपने-अपने केबिन में फंस गए और ट्रक में आग लगने के कारण दोनों की जलकर मौत हो गई. हादसे में एक खलासी बाल-बाल बचा है.
ये भी पढ़ें- गोड्डा में हाइवा और मोटरसाइकिल की भिड़ंत, दो युवकों की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवा में लगाई आग
कैसे हुआ हादसा
खबर के मुताबिक आज (27 नवंबर) सुबह लगभग 3 बजे सीमेंट और गिट्टी लदे दो ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतना भीषण था कि दोनों ट्रक के चालक अपने-अपने केबिन में ही फंस गए. इसी बीच दोनों ट्रकों में आग लग गई जिसमें दोनों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में किसी तरह बचे एक खलासी से पूरी घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.
जांच में जुटी पुलिस
इधर घटना स्थल पर पहुंची लिट्टीपाड़ा सिमलौंग ओपी की पुलिस ने दोनों वाहनो के मालिकों से संपर्क कर ये पता लगाने में जुटी है कि वाहन में कोई और व्यक्ति था या नहीं. पुलिस के मुताबिक वाहन में कितने लोग थे इसका पता अब तक नहीं चल पाया है.
गोड्डा में भी हुआ हादसा
इससे पहले गोड्डा के पथरगामा इलाके में भी सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने हाइवा को आग के हवाले कर दिया. हादसा परस पानी केरवार के समीप हाइवा और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर के कारण हुआ था. जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई थी