पाकुड़: जिला के महेशपुर में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. करमा पूजा से घर लौट रही 15 वर्षीय एक नाबालिग को कुछ युवकों ने अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हुए और दो आरोपी को पकड़ा, जिसकी जमकर पिटाई की गई.
ग्रामीणों ने दोनों युवकों को रातभर बांधकर रखा और दूसरे दिन मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को अपने साथ थाना ले गई. जानकारी के अनुसार नाबालिग करमा पूजा में हिस्सा लेकर अपना घर लौट रही थी. इसी दौरान पहले से घात लगाए महादेव राय, दिलीप ठाकुर और शीतल साहा ने अगवा कर लिया. ग्रामीणों के आने पर महादेव राय के साथ दिलीप ठाकुर को पकड़ा. जबकि मौके का फायदा उठाकर शीतल साहा भागने में कामयाब हो गया.
इसे भी पढे़ं:- झारखंड : पाकुड़ में वज्रपात की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत
थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चैरसिया ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत की है और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, मामले की तहकीकात की जा रही है. उन्होंने बताया कि तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया गया है, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जबकि फरार आरोपी की तलाशी के लिए छापेमारी की जा रही है.