ETV Bharat / state

पाकुड़ में गरीबों को मिलने वाले अनाज की कालाबाजारी, रंगे हाथ पकड़ाया माफिया, दो गिरफ्तार

पाकुड़ सदर प्रखंड में गरीबों को मिलने वाले अनाजों की कालाबाजारी चल रही है. जिसके बाद ग्रामीणों ने माफिया और डीलर को रंगे हाथ दबोच लिया. पुलिस को खबर मिलते ही वह मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

black marketing of government grains
black marketing of government grains
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 8:14 PM IST

पाकुड़: जिला के सदर प्रखंड में जनवितरण प्रणाली के तहत गरीबों को मिलने वाले अनाजों की कालाबाजारी वर्षों से हो रही है. इसकी खबर शासन प्रशासन को तब मिली, जब ग्रामीणों ने माफिया को रंगे हाथ पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस 2 आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लेकर मामले की छानबीन कर रही है.

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में पकड़े गए झारखंड के तीनों विधायक कोर्ट में पेश, अफवाह निकली रिहा होने की खबर

ग्रामीणों ने माफिया और डीलर को रंगे हाथ दबोचा: डीलर से सांठगांठ कर गरीबों को मिलने वाले अनाज को माफिया पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे और इसकी भनक ग्रामीणों को लग गई. ग्रामीणों ने दो वाहन को रोक लिया और जब तलाशी ली तो उसमें गेंहू पाया गया. पूछताछ में पता चला तो कि किसी डीलर के गोदाम से यह अनाज पश्चिम बंगाल बेचने के लिए ले जाया जा रहा है. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को देते हुए दो युवक को धर दबोचा और मुफ्फसिल थाना पुलिस को सौंप दिया.

देखें पूरी खबर

दलबल के साथ गांव पहुंची पुलिस: मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मिंटू भारती, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह दलबल के साथ गांव पहुंचे और ग्रामीणों की शिकायत दर्ज की. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीलर आबू शेख और फकीरा एसएचजी के भंडारण की जांच की और उसके बाद चावल और गेंहू से लदे दो टेंपू जब्त कर लिए. वहीं एक चालक और खरीददार को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आई.

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने दर्ज कराई लिखित शिकायत: प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जांच के दौरान डीलर आबू शेख के गोदाम में अनाज नहीं पाया गया. जिससे प्रतीत होता है कि इसी ने कालाबाजारी की नीयत से अनाज को बेच दिया था. इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की ओर से लिखित शिकायत की गई है. डीलर सहित वाहन मालिक, चालक और खरीददार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पाकुड़: जिला के सदर प्रखंड में जनवितरण प्रणाली के तहत गरीबों को मिलने वाले अनाजों की कालाबाजारी वर्षों से हो रही है. इसकी खबर शासन प्रशासन को तब मिली, जब ग्रामीणों ने माफिया को रंगे हाथ पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस 2 आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लेकर मामले की छानबीन कर रही है.

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में पकड़े गए झारखंड के तीनों विधायक कोर्ट में पेश, अफवाह निकली रिहा होने की खबर

ग्रामीणों ने माफिया और डीलर को रंगे हाथ दबोचा: डीलर से सांठगांठ कर गरीबों को मिलने वाले अनाज को माफिया पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे और इसकी भनक ग्रामीणों को लग गई. ग्रामीणों ने दो वाहन को रोक लिया और जब तलाशी ली तो उसमें गेंहू पाया गया. पूछताछ में पता चला तो कि किसी डीलर के गोदाम से यह अनाज पश्चिम बंगाल बेचने के लिए ले जाया जा रहा है. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को देते हुए दो युवक को धर दबोचा और मुफ्फसिल थाना पुलिस को सौंप दिया.

देखें पूरी खबर

दलबल के साथ गांव पहुंची पुलिस: मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मिंटू भारती, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह दलबल के साथ गांव पहुंचे और ग्रामीणों की शिकायत दर्ज की. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीलर आबू शेख और फकीरा एसएचजी के भंडारण की जांच की और उसके बाद चावल और गेंहू से लदे दो टेंपू जब्त कर लिए. वहीं एक चालक और खरीददार को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आई.

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने दर्ज कराई लिखित शिकायत: प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जांच के दौरान डीलर आबू शेख के गोदाम में अनाज नहीं पाया गया. जिससे प्रतीत होता है कि इसी ने कालाबाजारी की नीयत से अनाज को बेच दिया था. इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की ओर से लिखित शिकायत की गई है. डीलर सहित वाहन मालिक, चालक और खरीददार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.