पाकुड़: 02 जुलाई 2013 को पाकुड़ के काठीकुंड में नक्सली हमले में शहीद हुए एसपी अमरजीत बलिहार और पांच जवानों के श्रद्धांजलि देने के लिए पुलिस परिवार की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शहीद एसपी अमरजीत बलिहार और पांच जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर सांसद विजय हांसदा, डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी मणिलाल मंडल ने शहीद एसपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति की कामना की.
ये भी पढ़ें- देश के अति नक्सल प्रभावित 25 जिलों में झारखंड के 8 जिले, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कंसर्न में गढ़वा
शहादत को याद
कार्यक्रम में सांसद, डीसी और एसपी ने शहीदों के परिजनों और घायल चालक को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. मौके पर सांसद ने संबोधित करते हुए कहा कि एसपी अमरजीत बलिहार और शहीद जवानों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि आज पाकुड़ जिला नक्सल मुक्त है, इसमें शहीदों की अहम भूमिका रही है. सांसद ने कहा कि शहीद पांच जवानों की प्रतिमा स्थापित करायी जाएगी. वहीं एसपी मणिलाल मंडल ने कहा कि हम पुलिस परिवार यह संकल्प लेते हैं कि देश, राज्य और पाकुड़ की जनता की रक्षा के लिए कुछ भी कर जाएंगे.
ये भी पढ़ें- सुरक्षा बल को उड़ाने की नापाक योजना विफल, सर्च ऑपरेशन में मिले 20-20 किलो के चार आईईडी
नक्सली हमले में शहीद
2 जुलाई 2013 को पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार डीआईजी की बैठक में भाग लेने दुमका गए थे और लौटने के वक्त काठीकुंड थाना क्षेत्र के जमनीनाला के निकट पहले से घात लगाए नक्सली दस्ता ने उनपर हमला कर दिया. इस हमले में एसपी अमरजीत बलिहार, अंगरक्षक चंदन थापा, चालक वीरेंद्र श्रीवास्तव के अलावा जवान राजीव कुमार शर्मा, संतोष मंडल और मनोज हेम्ब्रम शहीद हो गए थे, जबकि निजी चालक धनराज मड़ैया और एक जवान घायल हो गए थे.
अब नक्सल मुक्त है संथाल
एसपी के दस्ते पर हमले के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से इस जिले में जोरदार नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया. झारखंड पुलिस ने संथाल परगना क्षेत्र के पाकुड़, दुमका, गोड्डा जिले में नक्सलियों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने कई नक्सलियों को गिरफ्तार किया तो कई को मार गिया गया. नतीजतन अब पूरा संथाल नक्सल मुक्त है.