पाकुड़: हावड़ा डिवीजन के मोरारोई चतरा के बीच थर्ड लाइन का कार्य शुरू किये जाने के कारण कई एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तो कई ट्रेनों को मार्ग बदल दिया गया है. ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन और रद्द किये जाने से यहां के रेल यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
हालांकि रेलवे ने इस रूट में भागलपुर रांची वनांचल एक्सप्रेस, जमालपुर हावड़ा सुपर और बरहड़वा तीनपहाड़ पैसेंजर ट्रेन का परिचालन जारी रखा है. जानकारी देते हुए स्टेशन प्रबंधक एल आर हेंब्रम ने बताया कि मोरारोई चतरा स्टेशन के बीच इंटरलॉकिंग का काम शुरू किया गया है, जो 21 दिसंबर तक चलेगा. उसके बाद सभी ट्रेनों का परिचालन पूर्व की तरह होगा. उन्होंने बताया कि रेलवे द्वारा थर्ड लाइन के विस्तारीकरण के साथ मेन लाइन से जोड़ने का काम किया जा रहा है.
स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि इस रूट में चलने वाली ट्रेनों में से मालदा हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस, हावड़ा जयनगर एक्सप्रेस, हावड़ा गया एक्सप्रेस, हावड़ा राधिकापुर कुलिक एक्सप्रेस, सियालदह सिलचर कंचनजंघा एक्सप्रेस, सियालदह मालदा गौड़ एक्सप्रेस, सियालदह बामनहाट उत्तरबंग एक्सप्रेस, सियालदह हल्दीबाड़ी सुपर फास्ट, इंटरसिटी कोलकाता बालूरघाट एक्सप्रेस, कोलकाता जोगबनी, बैंगलोर मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, त्रिवेंद्रम सिलचर एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक कामख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस के अलावा रामपुरहाट साहिबगंज पैसेंजर, रामपुरहाट बरह़ड़वा पैसेंजर एवं रामपुरहाट गया पैसेंजर को रद्द किया गया है तो कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है.
ट्रेनों को रद्द कर दिये जाने एवं मार्ग परिवर्तन किये जाने से नगरनबी, पाकुड़, तिलभिट्टा, कोटालपोखर, ग़ुमानी, बरहड़वा, बाकुडी, धमधमिया, तीनपहाड़, कल्याणचक, तालझारी, करणपुरातो, महाराजपुर सकरीगली और साहिबगंज के यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पर रहा है. एक्सप्रेस एवं लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिये जाने एवं मार्ग परिवर्तित किये जाने से रेल यात्रियों के बीच उत्पन्न समस्याओ को लेकर ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर एसोसिएशन ने हावड़ा डिवीजन के डीआरएम से नगरनवी से बरहड़वा तक दो जोड़ी लोकल ट्रेन चलाने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः
लोकसभा में उठा बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन का मामला, सांसद ने की फिर से शुरू करने की मांग