पाकुड़: जिले के 3 विधानसभा क्षेत्र पाकुड़, महेशपुर और लिट्टीपाड़ा में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर शुक्रवार को अंतरराज्यीय कॉर्डिनेशन टीम की बैठक हुई. जिला प्रशासन की ओर से परिषदन के सभागार में आयोजित बैठक में पश्चिम बंगाल के निकटवर्ती जिले वीरभूम और मुर्शिदाबाद के सिविल और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के अलावे दुमका पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
सीमावर्ती क्षेत्रों में होगी पेट्रोलिंग
इस बैठक में चुनाव को लेकर वाहनों की उपलब्धता, संयुक्त रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में पेट्रोलिंग, फ्लैग मार्च करने, चार्जशीटेड अपराधियों की गिरफ्तारी में एक-दूसरे को सहयोग करने, असामाजिक तत्वों और अपराधियों पर नजर रखने, निरोधात्मक कार्रवाई करने, मतदान के दिन अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों और चेक पोस्टों पर विशेष सतर्कता बरतने, चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान पश्चिम बंगाल से आने वाले नेताओं के मूवमेंट की जानकारी समय पर पाकुड़ पुलिस को उपलब्ध कराने आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें-पाकुड़: नगर परिषद सफाई कर्मियों ने नाजिर पर लगाया सेवा शुल्क मांगने का आरोप, साफ -सफाई का काम ठप
फरार अपराधियों की सौंपी गई सूची
एसपी राजीव रंजन सिंह ने बैठक में मौजूद पश्चिम बंगाल के वीरभूम और मुर्शिदाबाद के पुलिस अधिकारियों को फरार अपराधियों की सूची भी सौंपी, साथ ही बैठक में मौजूद अधिकारियों को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की. वहीं, डीसी रामनिवास यादव ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में बेहतर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया. बैठक में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि अन्तर्राजिय बैठक का मकसद शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना है.
ये भी पढ़ें-5 साल तक रघुवर सरकार ने झारखंड में उड़ाया हाथी, अब छूट रहे है पसीनेः बाबूलाल मरांडी
विशेष पुलिस बल किए जाएंगे तैनात
उपायुक्त ने बताया कि चेकपोस्ट और पाकुड़ से सटे पश्चिम बंगाल के दो जिलों के अधिकारियों से सहयोग और उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यो की विस्तार से चर्चा हुई है. डीसी ने कहा कि संदिग्ध लोगों और प्रतिबंधित संगठनों के सदस्यों पर विशेष नजर है और एसपी के साथ कोआर्डिनेशन कर विशेष पुलिस बल तैनात किए जाएंगे, ताकि जो भी संदिग्ध या प्रतिबंधित संगठन के सदस्य है उसके खिलाफ समय रहते एक्शन लिया जा सके.