पाकुड़ः आगजनी में तीन मकान जलकर खाक, हजारों का हुआ नुकसान - Rafikul Sheikh of Hariganj village
पाकुड़ जिले के गंधाईपुर पंचायत के हरीगंज गांव में आगजनी की घटना हुई, जिसमें रफीकुल शेख, नासिफुल शेख और मुनु शेख के मकान जलकर खाक हो गए. इससे तीनों परिवारों को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है.
पाकुड़: सदर प्रखंड के गंधाईपुर पंचायत के हरीगंज गांव में आगजनी की घटना हुई, जिसमें तीन मकान जलकर खाक हो गए. घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. वहीं, सूचना मिलते ही मुफसिल थाने की पुलिस और अंचल कार्यालय के कर्मी पहुंचे और राहत सामग्री मुहैया कराई.
यह भी पढ़ेंःतीन दिन से नहीं है पाकुड़ के कई गांव में बिजली, ग्रामीणों में आक्रोश
जानकारी के अनुसार हरीगंज गांव के रफीकुल शेख, नासिफुल शेख और मुनु शेख के मकान में अचानक आग लग गयी. आग की लपटें तेज होने के कारण कुछ ही देर में घर जलकर खाक हो गए. इसके साथ ही घर के अंदर रखे हजारों रुपये का सामान भी जलकर राख हो गया. वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ी पहुंची लेकिन तब तक सबकुछ जल चुका था.
अंचलाधिकारी आलोक वरण केशरी ने बताया कि सूचना मिलते ही कर्मचारी को भेजा गया और रिपोर्ट आने के बाद तीनों परिवार को सरकारी सहायता पहुंचाई जाएगी. वहीं, मुफसिल थाना प्रभारी दिलीप कुमार मल्लिक ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही दमकलकर्मियों को भेजा गया था, जिससे आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.