पाकुड़: जिले से हिरणपुर थाना क्षेत्र के बेलपहाड़ी के पत्थर व्यवसायी कार्यालय में घटी चोरी की घटना मामले में पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा कर लिया है. चोरी के सामान सहित एक आरोपी सोनू रविदास को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. एसपी राजीव रंजन सिंह ने मामले की जानकारी दी.
एसपी सिंह ने बताया कि बेल पहाड़ी के स्टोन वर्क्स के कार्यालय में बीते 25 अक्टूबर की रात को अज्ञात अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले का त्वरित कार्रवाई करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई और अनुसंधान के दौरान मिली सूचना पर नगर थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई. एसपी ने बताया कि छापेमारी में चोरी किए गए बैटरी, इनवर्टर, मॉनिटर, रोटर आदि बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल सोनू रविदास को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- मुखियापति की निर्मम हत्या, बम मारकर हत्या किए जाने की आशंका
एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिसिया पूछताछ के दौरान सोनू ने बताया कि वह पत्थर व्यवसायी के यहां ही पहले काम किया करता था. जिसे किसी कारण से हटा दिया गया था और उसे पैसे की सख्त जरूरत थी, इसलिए उसने अपने ही पूर्व के मालिक के कार्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया.