पाकुड़: तिलभट्टा कुलापहाड़ी गांव में पुलिस पार्टी पर पथराव मामले में पुलिस का एक्शन जारी है. बीते दिन मारपीट और पथराव की सूचना पर पहुंची पुलिस पर हमला करने वालों पर शिकंजा कस दिया गया है. इस मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस ने पांच उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-पाकुड़ में दो गुटों में मारपीट, पुलिस पर पथराव-फायरिंग
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात कुलापहाड़ी गांव में किसी बात को लेकर दो गुट भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया. आरोप है झगड़े में कई राउंड फायरिंग भी कई गई. इधर, मामले की जानकारी मुफस्सिल थाना पुलिस को मिली तो थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. आरोप है कि यहां पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर भी पथराव कर दिया.
कुलापहाड़ी गांव में पुलिस टीम पर पथराव में दो जवान आंशिक रूप से घायल हो गए. वहीं दो पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस टीम ने आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझाने बुझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण उग्र ही होते जा रहे थे. पुलिस के अनुसार हालात पर काबू पाने के लिए उन्हें 5 राउंड हवाई फायर करने पड़े. साथ ही अतिरिक्त फोर्स बुलानी पड़ी.
एसएसबी कर रही कैंपः सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अतिरिक्त बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को खदेड़ा. इसके बाद पुलिस टीम ने किसी तरह हालात पर काबू पाया. अब इस वारदात को लेकर पुलिस ने पांच उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए उनको चिन्हित किया जा रहा है. इधर कुलापहाड़ी गांव में तनाव बरकरार है. शांति कायम रखने के लिए एसएसबी के जवानों को उतार दिया गया है. गांव में शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए फोर्स कैंप किए हुए है.