ETV Bharat / state

सलाखों के पीछे पहुंचे पाकुड़ में पुलिस के हमलावर, तिलभट्टा में तनावपूर्ण शांति

पाकुड़ के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में दो गुटों में मारपीट के बाद पथराव हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी हमला किया गया. इसमें पुलिस ने एक्शन शुरू कर दिया है. इधर हालात पर काबू पाने के लिए एसएसबी को उतार दिया गया है.

Tension in Pakur Tilbhatta village those who attack on police team arrested
सलाखों के पीछे पहुंचे पाकुड़ में पुलिस के हमलावर
author img

By

Published : May 17, 2022, 1:27 PM IST

Updated : May 17, 2022, 3:34 PM IST

पाकुड़: तिलभट्टा कुलापहाड़ी गांव में पुलिस पार्टी पर पथराव मामले में पुलिस का एक्शन जारी है. बीते दिन मारपीट और पथराव की सूचना पर पहुंची पुलिस पर हमला करने वालों पर शिकंजा कस दिया गया है. इस मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस ने पांच उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-पाकुड़ में दो गुटों में मारपीट, पुलिस पर पथराव-फायरिंग

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात कुलापहाड़ी गांव में किसी बात को लेकर दो गुट भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया. आरोप है झगड़े में कई राउंड फायरिंग भी कई गई. इधर, मामले की जानकारी मुफस्सिल थाना पुलिस को मिली तो थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. आरोप है कि यहां पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर भी पथराव कर दिया.

यह बोले थाना प्रभारी

कुलापहाड़ी गांव में पुलिस टीम पर पथराव में दो जवान आंशिक रूप से घायल हो गए. वहीं दो पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस टीम ने आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझाने बुझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण उग्र ही होते जा रहे थे. पुलिस के अनुसार हालात पर काबू पाने के लिए उन्हें 5 राउंड हवाई फायर करने पड़े. साथ ही अतिरिक्त फोर्स बुलानी पड़ी.

Tension in Pakur Tilbhatta village those who attack on police team arrested
सलाखों के पीछे पहुंचे पाकुड़ में पुलिस के हमलावर

एसएसबी कर रही कैंपः सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अतिरिक्त बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को खदेड़ा. इसके बाद पुलिस टीम ने किसी तरह हालात पर काबू पाया. अब इस वारदात को लेकर पुलिस ने पांच उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए उनको चिन्हित किया जा रहा है. इधर कुलापहाड़ी गांव में तनाव बरकरार है. शांति कायम रखने के लिए एसएसबी के जवानों को उतार दिया गया है. गांव में शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए फोर्स कैंप किए हुए है.

पाकुड़: तिलभट्टा कुलापहाड़ी गांव में पुलिस पार्टी पर पथराव मामले में पुलिस का एक्शन जारी है. बीते दिन मारपीट और पथराव की सूचना पर पहुंची पुलिस पर हमला करने वालों पर शिकंजा कस दिया गया है. इस मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस ने पांच उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-पाकुड़ में दो गुटों में मारपीट, पुलिस पर पथराव-फायरिंग

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात कुलापहाड़ी गांव में किसी बात को लेकर दो गुट भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया. आरोप है झगड़े में कई राउंड फायरिंग भी कई गई. इधर, मामले की जानकारी मुफस्सिल थाना पुलिस को मिली तो थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. आरोप है कि यहां पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर भी पथराव कर दिया.

यह बोले थाना प्रभारी

कुलापहाड़ी गांव में पुलिस टीम पर पथराव में दो जवान आंशिक रूप से घायल हो गए. वहीं दो पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस टीम ने आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझाने बुझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण उग्र ही होते जा रहे थे. पुलिस के अनुसार हालात पर काबू पाने के लिए उन्हें 5 राउंड हवाई फायर करने पड़े. साथ ही अतिरिक्त फोर्स बुलानी पड़ी.

Tension in Pakur Tilbhatta village those who attack on police team arrested
सलाखों के पीछे पहुंचे पाकुड़ में पुलिस के हमलावर

एसएसबी कर रही कैंपः सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अतिरिक्त बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को खदेड़ा. इसके बाद पुलिस टीम ने किसी तरह हालात पर काबू पाया. अब इस वारदात को लेकर पुलिस ने पांच उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए उनको चिन्हित किया जा रहा है. इधर कुलापहाड़ी गांव में तनाव बरकरार है. शांति कायम रखने के लिए एसएसबी के जवानों को उतार दिया गया है. गांव में शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए फोर्स कैंप किए हुए है.

Last Updated : May 17, 2022, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.