ETV Bharat / state

पत्थर व्यवसायी ने मुहैया कराया ऑक्सीजन सिलेंडर, मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - Rural Development Minister Alamgir Alam, DC Kuldeep Chaudhary

पाकुड़ के पत्थर व्यवसायी लुतफुल हक ने कोविड हेल्थ केयर सेंटर को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराया. ऑक्सीजन सिलेंडर से भरे वाहन को मंत्री आलमगीर आलम, डीसी कुलदीप चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मंत्री आलमगीर आलम ने राज्य के लोगों को बेवजह अपने घर से ना निकलने, मास्क का उपयोग करने, साबुन से हाथ धोने या सेनेटाइजर का उपयोग करने की अपील की.

Stone businessman provided oxygen cylinder
मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 10:40 PM IST

पाकुड़: जिला के पत्थर व्यवसायी लुतफुल हक ने कोविड हेल्थ केयर सेंटर रिंची को 50 ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराया. ऑक्सीजन सिलेंडर से भरे वाहन को राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, डीसी कुलदीप चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

ये भी पढ़ें- रांची में पुलिस का फ्लैग मार्च, स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियमों के पालन को लेकर दी गई जानकारी

मौके पर मंत्री ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इस गंभीर बीमारी से निजात पाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और इसमें आम लोगों का सहयोग भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में दवा, ऑक्सीजन सिलेंडर के अलावा सभी जरूरी सामान समय पर मुहैया करा रही है.

मंत्री ने कहा कि हमारे यहां बेड की कमी नहीं है और कोरोना की जांच जगह-जगह कैंप लगाकर कराया जा रहा है. जिससे मरीजों की पहचान की जा सके और उसका समय पर इलाज कराया जा सके. मंत्री ने कहा कि आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल दुमका भेजना पड़ रहा है और साहिबगंज में जैसे ही जांच केंद्र चालू हो जाएगा दुमका जांच केंद्र का लोड घट जाएगा. रिपोर्ट भी हमें जल्द मिलने लगेगी.

पाकुड़: जिला के पत्थर व्यवसायी लुतफुल हक ने कोविड हेल्थ केयर सेंटर रिंची को 50 ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराया. ऑक्सीजन सिलेंडर से भरे वाहन को राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, डीसी कुलदीप चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

ये भी पढ़ें- रांची में पुलिस का फ्लैग मार्च, स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियमों के पालन को लेकर दी गई जानकारी

मौके पर मंत्री ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इस गंभीर बीमारी से निजात पाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और इसमें आम लोगों का सहयोग भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में दवा, ऑक्सीजन सिलेंडर के अलावा सभी जरूरी सामान समय पर मुहैया करा रही है.

मंत्री ने कहा कि हमारे यहां बेड की कमी नहीं है और कोरोना की जांच जगह-जगह कैंप लगाकर कराया जा रहा है. जिससे मरीजों की पहचान की जा सके और उसका समय पर इलाज कराया जा सके. मंत्री ने कहा कि आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल दुमका भेजना पड़ रहा है और साहिबगंज में जैसे ही जांच केंद्र चालू हो जाएगा दुमका जांच केंद्र का लोड घट जाएगा. रिपोर्ट भी हमें जल्द मिलने लगेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.