पाकुड़: जिला के पत्थर व्यवसायी लुतफुल हक ने कोविड हेल्थ केयर सेंटर रिंची को 50 ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराया. ऑक्सीजन सिलेंडर से भरे वाहन को राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, डीसी कुलदीप चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
ये भी पढ़ें- रांची में पुलिस का फ्लैग मार्च, स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियमों के पालन को लेकर दी गई जानकारी
मौके पर मंत्री ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इस गंभीर बीमारी से निजात पाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और इसमें आम लोगों का सहयोग भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में दवा, ऑक्सीजन सिलेंडर के अलावा सभी जरूरी सामान समय पर मुहैया करा रही है.
मंत्री ने कहा कि हमारे यहां बेड की कमी नहीं है और कोरोना की जांच जगह-जगह कैंप लगाकर कराया जा रहा है. जिससे मरीजों की पहचान की जा सके और उसका समय पर इलाज कराया जा सके. मंत्री ने कहा कि आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल दुमका भेजना पड़ रहा है और साहिबगंज में जैसे ही जांच केंद्र चालू हो जाएगा दुमका जांच केंद्र का लोड घट जाएगा. रिपोर्ट भी हमें जल्द मिलने लगेगी.