ETV Bharat / state

पाकुड़ में गरीब स्कूली बच्चों को मिला स्मार्ट फोन, कहा- अब नहीं रुकेगी पढ़ाई - पाकुड़ न्यूज

पाकुड़ एसपी हृदीप पी जनार्धन ने गरीब मेधावी बच्चों के बीच स्मार्ट फोन वितरण किया. एसपी ने कहा कि गरीब बच्चों की पढ़ाई अवरुद्ध नहीं हो. इसको लेकर बच्चों को स्मार्ट फोन मुहैया कराया गया है.

SP Hrudeep P Janardhan
पाकुड़ में गरीब स्कूली बच्चों के बीच वितरण किया स्मार्ट फोन
author img

By

Published : Jan 2, 2022, 12:51 PM IST

पाकुड़: अपराध पर लगाम लगाने के साथ-साथ जिला पुलिस अब गरीब मेधावी स्कूली बच्चों की शिक्षा की भूख मिटाने में जुटी है. इसको लेकर जिला मुख्यालय स्थित सूचना भवन में समारोह आयोजित की गई. इस समारोह में जिले के 41 गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं के बीच एसपी हृदीप पी जनार्धन के हाथों स्मार्ट फोन वितरण किया गया.

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुरः उपकरण बैंक में जमा हुए 510 स्मार्ट फोन, 45 मेधावी छात्रों के बीच किया गया वितरण


सामुदायिक पुलिसिंग के तहत उपकरण बैंक बनाया गया. इस उपकरण बैंक में आमलोगों की ओर से स्मार्ट फोन, टैब और लैपटॉप आदि जमा किया जाता है. बैंक में जमा स्मार्ट फोन को निर्धन मेधावी छात्रों के बीच वितरण किया गया, ताकि उनकी पढ़ाई अवरुद्ध नहीं हो सके. पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्धन ने कहा कि लोगों को सुरक्षा देने के साथ-साथ निर्धन मेधावी बच्चों के सपने को साकार करने के लिए स्मार्ट फोन मुहैया कराया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान निर्धन मेधावी बच्चे स्मार्ट फोन नहीं होने की वजह से ऑनलाइन शिक्षा से दूर हो गए थे. लेकिन अब ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे.

देखें पूरी खबर

आगे भी वितरण किया जाएगा स्मार्ट फोन

एसपी ने कहा कि थाना स्तर पर उपकरण बैंक बनाया गया. इस बैंक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अलावा जनप्रतिनिधियों ने स्मार्ट फोन दिया, जिसका वितरण किया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी गरीब मेधावी बच्चों के बीच स्मार्ट फोन वितरण किया जाएगा. समारोह में एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, मुख्यालय डीएसपी बैधनाथ प्रसाद, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, गोपाल कृष्ण यादव, मेजर अवधेश कुमार, सार्जेंट प्रीतम महतो के साथ साथ कई आलाधिकारी उपस्थित थे.

पाकुड़: अपराध पर लगाम लगाने के साथ-साथ जिला पुलिस अब गरीब मेधावी स्कूली बच्चों की शिक्षा की भूख मिटाने में जुटी है. इसको लेकर जिला मुख्यालय स्थित सूचना भवन में समारोह आयोजित की गई. इस समारोह में जिले के 41 गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं के बीच एसपी हृदीप पी जनार्धन के हाथों स्मार्ट फोन वितरण किया गया.

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुरः उपकरण बैंक में जमा हुए 510 स्मार्ट फोन, 45 मेधावी छात्रों के बीच किया गया वितरण


सामुदायिक पुलिसिंग के तहत उपकरण बैंक बनाया गया. इस उपकरण बैंक में आमलोगों की ओर से स्मार्ट फोन, टैब और लैपटॉप आदि जमा किया जाता है. बैंक में जमा स्मार्ट फोन को निर्धन मेधावी छात्रों के बीच वितरण किया गया, ताकि उनकी पढ़ाई अवरुद्ध नहीं हो सके. पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्धन ने कहा कि लोगों को सुरक्षा देने के साथ-साथ निर्धन मेधावी बच्चों के सपने को साकार करने के लिए स्मार्ट फोन मुहैया कराया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान निर्धन मेधावी बच्चे स्मार्ट फोन नहीं होने की वजह से ऑनलाइन शिक्षा से दूर हो गए थे. लेकिन अब ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे.

देखें पूरी खबर

आगे भी वितरण किया जाएगा स्मार्ट फोन

एसपी ने कहा कि थाना स्तर पर उपकरण बैंक बनाया गया. इस बैंक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अलावा जनप्रतिनिधियों ने स्मार्ट फोन दिया, जिसका वितरण किया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी गरीब मेधावी बच्चों के बीच स्मार्ट फोन वितरण किया जाएगा. समारोह में एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, मुख्यालय डीएसपी बैधनाथ प्रसाद, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, गोपाल कृष्ण यादव, मेजर अवधेश कुमार, सार्जेंट प्रीतम महतो के साथ साथ कई आलाधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.