पाकुड़: जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन में पहली बार सोहराय पर्व का आयोजन किया गया. सोहराय सह मिलन समारोह कार्यक्रम में एसपी राजीव रंजन सिंह के अलावा कई पदाधिकारी और कर्मियों ने भाग लिया.
ये भी पढ़ें-2019 में PMCH में 813 बच्चों की हुई मौत, अस्पताल प्रबंधक सतर्क
इस कार्यक्रम के दौरान गुड़ित नायकी (ग्राम प्रधान) ने आदिवासी रीति रिवाज से पूजा अर्चना करायी. पूजा अर्चना के बाद मौजूद अधिकारियों और कर्मियों ने मांदर की थाप पर घंटो थिरके. पूजा अर्चना में भाग लेने पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह सोहराय पर्व आदिवासी भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि यह पर्व समाज में एकता, भाईचारा और अमन चैन बनाये रखने के लिए मिलजुल कर मनाया जाता है. उन्होंने बताया कि इसमें आदिवासी समाज कुल देवता की पूजा अर्चना करते हैं.
सहायक अवर निरीक्षक सनातन मांझी ने बताया कि पाकुड़ जिला बनने के बाद पहली बार पुलिस लाइन में सोहराय पर्व सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मांझी ने बताया कि इसकी शुरूआत कर दी गयी है अब प्रत्येक वर्ष इस पर्व को मनाया जायेगा.