ETV Bharat / state

पाकुड़: कोरोना पॉजिटिव के 6 नए मामले आए सामने, कोविड हेल्थ सेंटर में कराया गया भर्ती - पाकुड़ कोरोना पॉजिटिव केस अपडेट

पाकुड़ जिले में शुक्रवार को कोरोना के 6 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए कोविड 19 हेल्थ सेंटर में भर्ती किया गया है. इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 120 पहुंच गई है.

pakur news
पाकुड़ में छह नए कोरोना पॉजिटिव केस
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 8:10 PM IST

पाकुड़: जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रह है. शुक्रवार को 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गए है. पॉजिटिव पाए गए सभी 6 मरीजों को इलाज के लिए कोविड 19 हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं 6 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टी डीसी कुलदीप चौधरी ने की.


थाने में पाए गए कोरोना पॉजिटिव
वहीं, मुफसिल थाने में पदस्थापित दो एएसआई के भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना मिली है. एसपी मणिलाल मंडल ने दो सहायक अवर निरीक्षक की कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है. दोनों एएसआई को मुफसिल थाने से एम्बुलेंस से कोविड 19 मैनेजमेंट हाॅस्पिटल ले जाया गया है.


इसे भी पढ़ें-बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त, कई वाहन चालकों को भरना पड़ा जुर्माना


कोरोना केस की संख्या हुई 120
कुछ दिन पूर्व मुफसिल थाने एक सहायक अवर निरीक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उनके पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मुफसिल थाने में पदस्थापित कर्मियो एवं पदाधिकारियों की स्वास्थ जांच कराया गया था, जिनमें से दो सहायक अवर निरीक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शुक्रवार को 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 120 हो गई है.


पुलिस प्रशासन सख्त
बता दें कि जिले में लगातार कोरोना के केस बढ़ने से पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसी के तहत पुलिस ने बिना मास्क के खुम रहे लोगों से जुर्माना वसूला रही है. वहीं कई बाइक चालक और ऑटो चालकों को बिना मास्क के पाया गया, जिनसे जुर्माना वसूला गया है.

पाकुड़: जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रह है. शुक्रवार को 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गए है. पॉजिटिव पाए गए सभी 6 मरीजों को इलाज के लिए कोविड 19 हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं 6 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टी डीसी कुलदीप चौधरी ने की.


थाने में पाए गए कोरोना पॉजिटिव
वहीं, मुफसिल थाने में पदस्थापित दो एएसआई के भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना मिली है. एसपी मणिलाल मंडल ने दो सहायक अवर निरीक्षक की कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है. दोनों एएसआई को मुफसिल थाने से एम्बुलेंस से कोविड 19 मैनेजमेंट हाॅस्पिटल ले जाया गया है.


इसे भी पढ़ें-बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त, कई वाहन चालकों को भरना पड़ा जुर्माना


कोरोना केस की संख्या हुई 120
कुछ दिन पूर्व मुफसिल थाने एक सहायक अवर निरीक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उनके पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मुफसिल थाने में पदस्थापित कर्मियो एवं पदाधिकारियों की स्वास्थ जांच कराया गया था, जिनमें से दो सहायक अवर निरीक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शुक्रवार को 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 120 हो गई है.


पुलिस प्रशासन सख्त
बता दें कि जिले में लगातार कोरोना के केस बढ़ने से पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसी के तहत पुलिस ने बिना मास्क के खुम रहे लोगों से जुर्माना वसूला रही है. वहीं कई बाइक चालक और ऑटो चालकों को बिना मास्क के पाया गया, जिनसे जुर्माना वसूला गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.