पाकुड़: जिले में झामुमो केंद्रीय उपाध्यक्ष लिट्टीपाड़ा विधायक साइमन मरांडी ने कहा कि दिखावे के लिए सिर्फ सबका साथ और सबका विकास का नारा भाजपा पहले से दे रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश और देश में शासन चला रही बीजेपी की सरकार ने यहां के मूलवासियों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को रोजगार देने के बजाय उनके परंपरागत रोजगार और जमीन छीनने का काम किया है.
साइमन मरांडी ने कहा कि आजादी के बाद से उन्होंने अब तक के राजनीति जीवन में सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा आपस में लोगों को लड़ाने और भय पैदा करने में सरकार की भूमिका कभी नहीं देखी. उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश में रह रहे अल्पसंख्यक, मूलवासी, आदिवासी सभी भाजपा शासनकाल से मुक्ति चाहते हैं. वो बेहतर विकल्प के रूप में इस बार लोकसभा चुनाव में उन्हें महागठबंधन दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम तय करेगा झारखंड के इस पूर्व सीएम का पॉलिटिकल करियर
मरांडी ने कहा कि सरकार ने लोगों को रोजगार तो नहीं दिया. आदिवासियों की पहचान जल, जंगल, जमीन है और इससे भी उन्हें बेदखल करने के लिए भूमि अधिग्रहण जैसे काले कानून लागू कर परेशान किया गया.
जेएमएम विधायक साइमन मरांडी ने कहा कि महागठबंधन समर्थित सीट राजमहल और दुमका में झारखंड मुक्ति मोर्चा और गोंडा में झारखंड विकास मोर्चा की भारी मतों से जीत होगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव न सिर्फ महागठबंधन को जीत दिलाएगा बल्कि आने वाले विधानसभा चुनाव की एक झांकी भी भाजपा को दिखाएगा.