ETV Bharat / state

पाकुड़ में जमीन के विवाद में भाई पर चलाई गोली, बाल-बाल बचा

पाकुड़ नगर थाने से महज कुछ मीटर दूरी पर एक व्यक्ति ने जमीन के विवाद में अपने भाई पर ही गोली चला दी. गनीमत रही कि गोली उसे नहीं लगी. पुलिस ने आरोपी पंचानंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

Shot on brother in land dispute in Pakur
पाकुड़ में जमीन के विवाद में भाई पर चलाई गोली
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 7:17 PM IST

पाकुड़ : नगर थाने से महज कुछ ही मीटर दूरी पर जमीन विवाद में गोली बारी हो गई. गनीमत रही कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ. गोली चलने की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से रायफल बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-सीता सोरेन ने किया सदन का संचालन, बोले रणधीर सिंह- कृषि सचिव ईमानदार, पर बिचौलियों के जाल में मंत्री


नगर थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने बताया कि पंचानंद सिंह ने अपने भाई विनय शंकर सिंह पर गोली चलाई थी. थाना प्रभारी ने बताया कि पंचानंद सिंह और विनय शंकर सिंह के बीच 25 वर्षों से जमीन व संपत्ति का विवाद चल रहा है. यादव के मुताबिक सोमवार को विनय शंकर सिंह जब पंचानंद सिंह के घर पर पहुंचा तो दोनों के बीच झड़प हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी पंचानंद सिंह ने अपने लाइसेंसी 315 बोर रायफल से गोली चला दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर पंचानंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही आरोपी से लाइसेंसी रायफल और चार गोली भी जब्त की गई है. इधर आरोपी ने बताया कि उसने हवाई फायरिंग की थी.

लाइसेंस न मिले इसके लिए करेंगे पत्राचार
इस मामले में एसपी मणिलाल मंडल ने बताया कि जिस व्यक्ति ने फायरिंग की थी उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने कहा कि गोली चलाने वाला व्यक्ति छोटी-छोटी बातों पर अपनी लाइसेंसी रायफल निकाल लेता है. इन्ही कारणों से इसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए इसे दोबारा बंदूक का लाइसेंस न मिले इसके लिए पत्राचार किया जाएगा.

पाकुड़ : नगर थाने से महज कुछ ही मीटर दूरी पर जमीन विवाद में गोली बारी हो गई. गनीमत रही कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ. गोली चलने की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से रायफल बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-सीता सोरेन ने किया सदन का संचालन, बोले रणधीर सिंह- कृषि सचिव ईमानदार, पर बिचौलियों के जाल में मंत्री


नगर थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने बताया कि पंचानंद सिंह ने अपने भाई विनय शंकर सिंह पर गोली चलाई थी. थाना प्रभारी ने बताया कि पंचानंद सिंह और विनय शंकर सिंह के बीच 25 वर्षों से जमीन व संपत्ति का विवाद चल रहा है. यादव के मुताबिक सोमवार को विनय शंकर सिंह जब पंचानंद सिंह के घर पर पहुंचा तो दोनों के बीच झड़प हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी पंचानंद सिंह ने अपने लाइसेंसी 315 बोर रायफल से गोली चला दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर पंचानंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही आरोपी से लाइसेंसी रायफल और चार गोली भी जब्त की गई है. इधर आरोपी ने बताया कि उसने हवाई फायरिंग की थी.

लाइसेंस न मिले इसके लिए करेंगे पत्राचार
इस मामले में एसपी मणिलाल मंडल ने बताया कि जिस व्यक्ति ने फायरिंग की थी उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने कहा कि गोली चलाने वाला व्यक्ति छोटी-छोटी बातों पर अपनी लाइसेंसी रायफल निकाल लेता है. इन्ही कारणों से इसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए इसे दोबारा बंदूक का लाइसेंस न मिले इसके लिए पत्राचार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.