पाकुड़: आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर पाकुड़ सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी पंचायत के पतरापाड़ा गांव के ग्रामीणों को तोहफा मिला है. अब तक पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों के लिए 13 अगस्त 2022 को एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना की शुरुआत की गई. इससे उन्हें दूर दराज से पानी लाने की परेशानी से मुक्ति मिल गई. 13 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) के मौके पर पतरापाड़ा गांव में एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना (Rural water supply scheme) का उद्घाटन किया गया.
इसे भी पढ़ें: 24% ही पूरा हुआ नल जल योजना का काम, पेयजल मंत्री ने कोरोना काल को बनाया सवालों का ढाल
सोलर आधारित जलापूर्ति योजना के चालू होते ही पतरापाड़ा गांव के सैकड़ों लाभुकों के चेहरे खिल उठे. ग्रामीणों ने योजना का उद्घाटन करने आए अतिथियों का जमकर स्वागत किया. साथ ही उन्होंने नल से हर घर जल पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार भी प्रकट किया. पाकुड़ डीडीसी शाहिद अख्तर ने बताया कि पतरापाड़ा एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना 21 लाख रुपये की राशि से चालू की गई है. इस योजना से 84 घरों के 430 लोगों को प्रतिदिन न्यूनतम 55 लीटर शुद्ध पेयजल मिलेगा. डीडीसी ने लाभुकों से योजना का लाभ उठाते हुए इसका रखरखाव और पानी की बर्बादी पर रोक लगाने की अपील की.
पाकुड़ सदर प्रखंड का यह पतरापाड़ा गांव ड्राई जोन एरिया में आता है. इस गांव के लोग पीने के पानी के लिए तरसते थे. इस गांव में बसे 84 परिवार के लोग तीन चार किलोमीटर दूर दूसरे गांव से पीने का पानी लेने जाते थे. अब योजना के शुभारंभ से उन्हें राहत मिलेगी. डीडीसी शाहिद अख्तर, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत और मुखिया सुसन्ना मरांडी ने संयुक्त रूप से योजना का उद्घाटन किया.