ETV Bharat / state

ग्रामीण विकास मंत्री ने अपनी ही पुलिस पर उठाए सवाल, कहा-कुलापहाड़ी में बेगुनाहों को फंसाया - Rural Development Minister Alamgir Alam

कुलापहाड़ी गांव में पुलिस लाठीचार्ज मामले में शामिल पुलिसकर्मियों की ग्रामीण विकास मंत्री और सरकार की नजरें टेढ़ी हो गई हैं. पाकुड़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने बुधवार को अपनी ही पुलिस पर सवाल उठाए और कुलापहाड़ी गांव मामले में पुलिस पर बेगुनाहों को फंसाए जाने का आरोप लगाया.

Rural Development Minister Alamgir Alam press conference in Pakur on Kulapahari lathi charge case
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम
author img

By

Published : May 25, 2022, 7:15 PM IST

Updated : May 25, 2022, 7:27 PM IST

पाकुड़: देश के जिस राज्य में गैर भाजपाई सरकार है, उन राज्यों में सरकार को अस्थिर करने के लिए केंद्र सरकार हर हथकंडा अपना रही है. लेकिन झारखंड में महागठबंधन की सरकार है और यहां केंद्र का यह हथकंडा सफल नहीं होगा. यह बात राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कांग्रेस पार्टी कार्यालय में मीडिया कर्मियों से बातचीत में कही. इस दौरान मंत्री ने अपनी पुलिस पर सवाल उठाए और कुलापहाड़ी में बेगुनाहों को फंसाए जाने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें-सलाखों के पीछे पहुंचे पाकुड़ में पुलिस के हमलावर, तिलभट्टा में तनावपूर्ण शांति

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि बीते दिनों मध्यप्रदेश के साथ कई अन्य राज्यों में भी भाजपानीत केंद्र सरकार ने संतुलन बिगाड़ने और सरकार को गिराने का काम किया है. लेकिन झारखंड की जनता ने सरकार चुना है और हमारे पास संख्या बल काफी ज्यादा है. इसलिए सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. मंत्री ने पंचायत चुनाव में जीते प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि चुनाव में जो भी प्रतिनिधि जीते हैं, वे भेदभाव नहीं कर अपने-अपने क्षेत्र के विकास की ओर ध्यान दें. सरकार हमेशा साथ देगी.

ग्रामीण विकास मंत्री

कुलापहाड़ी लाठीचार्ज में शामिल पुलिसकर्मियों पर टेढ़ी नजरः मीडियाकर्मियों से ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद पाकुड़ सदर प्रखंड के कुलापहाड़ी में पुलिस ने बेवजह ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया है और वैसे पुलिस कर्मियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. मंत्री ने कहा कि जिन निर्दोष लोगों को पुलिस ने फंसाने का काम किया है. वैसे ग्रामीणों का पुलिस प्राथिमिकी से नाम हटाए.

ग्रामीणों से की मुलाकातः ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज, निर्दोष लोगों को केस में फंसाने के कारण कुलापहाड़ी गांव के पुरुष डर से अपना घर छोड़कर चले गए हैं. ग्रामीण विकास मंत्री ने ऐसे लोगों से वापस लौटने और अपना कारोबार करने की अपील की है. इधर, मंत्री आलमगीर आलम ने कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.

पाकुड़: देश के जिस राज्य में गैर भाजपाई सरकार है, उन राज्यों में सरकार को अस्थिर करने के लिए केंद्र सरकार हर हथकंडा अपना रही है. लेकिन झारखंड में महागठबंधन की सरकार है और यहां केंद्र का यह हथकंडा सफल नहीं होगा. यह बात राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कांग्रेस पार्टी कार्यालय में मीडिया कर्मियों से बातचीत में कही. इस दौरान मंत्री ने अपनी पुलिस पर सवाल उठाए और कुलापहाड़ी में बेगुनाहों को फंसाए जाने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें-सलाखों के पीछे पहुंचे पाकुड़ में पुलिस के हमलावर, तिलभट्टा में तनावपूर्ण शांति

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि बीते दिनों मध्यप्रदेश के साथ कई अन्य राज्यों में भी भाजपानीत केंद्र सरकार ने संतुलन बिगाड़ने और सरकार को गिराने का काम किया है. लेकिन झारखंड की जनता ने सरकार चुना है और हमारे पास संख्या बल काफी ज्यादा है. इसलिए सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. मंत्री ने पंचायत चुनाव में जीते प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि चुनाव में जो भी प्रतिनिधि जीते हैं, वे भेदभाव नहीं कर अपने-अपने क्षेत्र के विकास की ओर ध्यान दें. सरकार हमेशा साथ देगी.

ग्रामीण विकास मंत्री

कुलापहाड़ी लाठीचार्ज में शामिल पुलिसकर्मियों पर टेढ़ी नजरः मीडियाकर्मियों से ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद पाकुड़ सदर प्रखंड के कुलापहाड़ी में पुलिस ने बेवजह ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया है और वैसे पुलिस कर्मियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. मंत्री ने कहा कि जिन निर्दोष लोगों को पुलिस ने फंसाने का काम किया है. वैसे ग्रामीणों का पुलिस प्राथिमिकी से नाम हटाए.

ग्रामीणों से की मुलाकातः ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज, निर्दोष लोगों को केस में फंसाने के कारण कुलापहाड़ी गांव के पुरुष डर से अपना घर छोड़कर चले गए हैं. ग्रामीण विकास मंत्री ने ऐसे लोगों से वापस लौटने और अपना कारोबार करने की अपील की है. इधर, मंत्री आलमगीर आलम ने कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.

Last Updated : May 25, 2022, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.