ETV Bharat / state

पाकुड़: अधिकारियों की लापरवाही से परेशान प्यासे ग्रामीणों ने की सड़क जाम, राहगीर हलकान

पेयजल समस्या से जूझ रहे महेशपुर प्रखंड के पोडरा गांव के ग्रामीणों ने पाकुड़-महेशपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. बीते दो साल से ग्रामीण खराब पड़े डीप बोरिंग को ठीक कराकर शुद्ध पानी मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों ने भी डीप बोरिंग को दुरुस्त कर शुद्ध पेयजल मुहैया कराने का आश्वासन दिया. लेकिन समस्या जस की तस बनी रही.

प्रदर्शन करते ग्रामीण
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 1:20 PM IST

पाकुड़: पेयजल समस्या से जूझ रहे महेशपुर प्रखंड के पोडरा गांव के ग्रामीणों ने पाकुड़-महेशपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. पानी के बर्तनों के साथ ग्रामीण सड़क पर बैठ गए. जिससे घंटों यातायात बाधित रहा.

बीते दो साल से ग्रामीण खराब पड़े डीप बोरिंग को ठीक कराकर शुद्ध पानी मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों ने भी डीप बोरिंग को दुरुस्त कर शुद्ध पेयजल मुहैया कराने का आश्वासन दिया. लेकिन समस्या जस की तस बनी रही. गांव के लोगों को हैण्डपंप से पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा. वहीं, लगातार बढ़ रही गर्मी की वजह से हैंडपंप से भी लोगों को पर्याप्त पेयजल नहीं मिल पा रहा है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

ग्रामीणों ने बताया कि जबतक पानी की समस्या का समाधान नहीं होगा, तबतक प्रदर्शन जारी रहेगा. ग्रामीणों ने बताया कि जिले के अधिकारी मौके पर आए और ऑन द स्पॉट समस्या का निदान करें. वरना हम लोग सड़क जाम किए रहेंगे.

पाकुड़: पेयजल समस्या से जूझ रहे महेशपुर प्रखंड के पोडरा गांव के ग्रामीणों ने पाकुड़-महेशपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. पानी के बर्तनों के साथ ग्रामीण सड़क पर बैठ गए. जिससे घंटों यातायात बाधित रहा.

बीते दो साल से ग्रामीण खराब पड़े डीप बोरिंग को ठीक कराकर शुद्ध पानी मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों ने भी डीप बोरिंग को दुरुस्त कर शुद्ध पेयजल मुहैया कराने का आश्वासन दिया. लेकिन समस्या जस की तस बनी रही. गांव के लोगों को हैण्डपंप से पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा. वहीं, लगातार बढ़ रही गर्मी की वजह से हैंडपंप से भी लोगों को पर्याप्त पेयजल नहीं मिल पा रहा है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

ग्रामीणों ने बताया कि जबतक पानी की समस्या का समाधान नहीं होगा, तबतक प्रदर्शन जारी रहेगा. ग्रामीणों ने बताया कि जिले के अधिकारी मौके पर आए और ऑन द स्पॉट समस्या का निदान करें. वरना हम लोग सड़क जाम किए रहेंगे.

Intro:बाइट : बबलू पहाड़िया, ग्रामीण
बाइट : सेमिलिना हेम्ब्रम, ग्रामीण
पाकुड़ : पेयजल समस्या से जूझ रहे महेशपुर प्रखंड के पोडरा गांव के ग्रामीणों ने पाकुड़ महेशपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया है। पानी के बर्तन के साथ ग्रामीणों के सड़क पर बैठ जाने के कारण आवागमन बाधित हो गया है।


Body:बीते दो साल से ग्रामीण खराब पड़े डीप बोरिंग को ठीक करा कर शुद्ध पानी मुहैया कराने की मांग कर रहे थे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावे प्रशासनिक अधिकारियों ने भी डीप बोरिंग को दुरुस्त कर शुद्ध पेयजल मुहैया कराने का आस्वाशन दिया परंतु समस्या जस की तस बनी रही। गांव के लोगो को चापाकल से पर्याप्त पानी नही मिल रहा था। इधर हाल में लगातार बढ़ी गर्मी के कारण चापाकल ने भी लोगो को पर्याप्त पेयजल नही करा पा रहा है। समस्या से जूझ रहे पोडरा गाने के ग्रामीण एकजुट हुए और पानी के बर्तन के साथ पाकुड़ महेशपुर सड़क को शहरग्राम के निकट जाम कर दिया।


Conclusion:ग्रामीणों ने बताया कि जबतक पानी की समस्या का निदान नही होगा तबतक सड़क जाम नही हटाया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि जिले के अधिकारी जाम स्थल पर आए है ऑनस्पॉट समस्या का निदान करे तभी सड़क जाम हटाया जाएगा। समाचार भेजे जाने तक सड़क जाम जारी है। सड़क जाम कर दिए जाने के कारण पाकुड़िया, महेशपुर व पाकुड़ प्रखंड से आने जाने लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.