पाकुड़: जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. जबकि 15 लोग घायल हादसे में घायल हुए हैं. जिनमे से 6 यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. डीआईजी सुदर्शन मंडल ने इसकी पुष्टि की है. बस में कुल 40 यात्री सवार थे.
मिली जानकारी के अनुसार बरहरवा से दुमका जा रही बस और एलपीजी सिलेंडर से लदे ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गयी. यह हादसा साहिबगंज-गोविंदपुर हाइवे पर कमरडीहा गांव के निकट हुआ है. कुहासा के कारण ट्रक और बस के बीच भिड़ंत होने की बात बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही अमड़ापाड़ा थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. जहां से गंभीर रूप से 6 घायलों को बाहर रेफर कर दिया गया है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि हादसे की खबर से वो काफी दुखी हैं. भगवान दिवंगत आत्माओं को शांति दे और परिजनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति दे. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.