पाकुड़: जिले के महेशपुर प्रखंड के नारायणगढ़ गांव के निकट बाइक का संतुलन बिगड़ने से दो व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर हो गयी (Two people died due to deteriorating bike balance). सूचना मिलते ही महेशपुर थाने की पुलिस पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
यह भी पढ़ें: Road Accident in Pakur: जीप और स्कॉर्पियो में जबरदस्त टक्कर, एक चालक की मौत, दूसरा फरार
प्राप्त जानकारी के मुताबिक महेशपुर से पाकुड़िया की ओर बाइक से जा रहे असीम सरकार और एक अन्य व्यक्ति नारायणगढ़ गांव के निकट बाइक का संतुलन बिगड़ गया. जिससे दोनों गिर पड़ें और सड़क किनारे पड़ा पाइप से टकरा गए और दोनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
सूचना मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक आनंद पंडित और मुकुल भगत पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस पदाधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया जबकि क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर थाने में ले गए.