पाकुड़ : राजमहल संसदीय क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के सांसद विजय कुमार हांसदा की तबीयत कुछ दिनों से खराब है. सांसद को डेंगू हो गया है. पाकुड़ में प्रारंभिक जांच के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें कोलकाता रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार, जेएमएम सांसद विजय हांसदा की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी. तेज बुखार और बदन दर्द कि शिकायत के बाद रविवार को इलाज के लिए पाकुड़ के निजी अस्पताल पहुंचे, जहां खून की जांच में प्लेटलेट्स 90 हजार नीचे पाया गया. जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें डेंगू होने के शक पर बेहतर उपचार के लिए कोलकाता जाने की सलाह दी गई.
ये भी पढ़ें:- VIDEO: पहले कभी नहीं देखा होगा सांप का ऐसा ऑपरेशन, बिहार में बचाई गई जान
बता दें कि विजय हांसदा राजमहल लोकसभा से झारखंड मुक्ति मोर्चा के इकलौते सांसद हैं. मई में हुए आम लोकसभा चुनाव के दौरान वे राजमहल संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं. वहीं, सांसद को डेंगू होने से उनके समर्थक और झामुमो कार्यकर्ता चिंतित हैं. समर्थक अपने नेता के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं.