ETV Bharat / state

पाकुड़ में गरजे रघुवर दास, कहा- यूपीए ने 10 साल देश को लूटा - BJP attack on Congress

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पाकुड़ में कहा कि जिस देश में सोनिया गांधी ने जन्म लिया उसी देश के एक पत्रकार ने यह खुलासा किया कि पाकिस्तान में सेना के जवानों द्वारा किए गए हवाई हमले में 170 आतंकवादी मारे गए. उसी देश के नेता के बेटे आज सेना की वीरता पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. रघुवर दास ने कहा कि जयचंद और मीर जाफर की भाषा में सेना की वीरता पर प्रश्न चिन्ह लगाने कांग्रेस और झामुमो के लोगों ने लगाया. उन्होंने कहा कि यूपीए गठबंधन के शासनकाल में देश को लूटने का काम किया गया.

पाकुड़ में रघुवर दास
author img

By

Published : May 13, 2019, 7:23 PM IST

पाकुड़: 2004 से 2014 तक 10 साल में देश को तत्कालीन यूपीए गठबंधन ने लूटा, जो आज महागठबंधन बन गया है. देश में निराशा और हताशा का वातावरण बनाने का काम महागठबंधन में शामिल दलों के नेताओं ने किया है. कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा कुद को सेकुलर पार्टी कहती है, लेकिन इसमें एक भी उम्मीदवार मुसलमान को नहीं बनाया गया. ये बातें सोमवार को सीएम रघुवर दास ने पाकुड़ में एक चुनावी सभा के दौरान कही.

रघुवर दास, सीएम, झारखंड

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस देश में सोनिया गांधी ने जन्म लिया उसी देश के एक पत्रकार ने यह खुलासा किया कि पाकिस्तान में सेना के जवानों द्वारा किए गए हवाई हमले में 170 आतंकवादी मारे गए. उसी देश के नेता के बेटे आज सेना की वीरता पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. रघुवर दास ने कहा कि जयचंद और मीर जाफर की भाषा में सेना की वीरता पर प्रश्न चिन्ह लगाने कांग्रेस और झामुमो के लोगों ने लगाया. उन्होंने कहा कि यूपीए गठबंधन के शासनकाल में देश को लूटने का काम किया गया.

झामुमो सुप्रीमो को आड़े हाथ लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोयला घोटाले के चलते शिबू सोरेन को इस्तीफा देना पड़ा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह पुलवामा हमले के बाद हमारे सेना के जवानों ने पाकिस्तान पर बम गिराए. ठीक उसी तरह कमल पर बैलेट बम आगामी 19 मई को गिराना है, ताकि आतंकवादियों की भाषा बोलने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस को सही जवाब मिल सके.

पाकुड़: 2004 से 2014 तक 10 साल में देश को तत्कालीन यूपीए गठबंधन ने लूटा, जो आज महागठबंधन बन गया है. देश में निराशा और हताशा का वातावरण बनाने का काम महागठबंधन में शामिल दलों के नेताओं ने किया है. कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा कुद को सेकुलर पार्टी कहती है, लेकिन इसमें एक भी उम्मीदवार मुसलमान को नहीं बनाया गया. ये बातें सोमवार को सीएम रघुवर दास ने पाकुड़ में एक चुनावी सभा के दौरान कही.

रघुवर दास, सीएम, झारखंड

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस देश में सोनिया गांधी ने जन्म लिया उसी देश के एक पत्रकार ने यह खुलासा किया कि पाकिस्तान में सेना के जवानों द्वारा किए गए हवाई हमले में 170 आतंकवादी मारे गए. उसी देश के नेता के बेटे आज सेना की वीरता पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. रघुवर दास ने कहा कि जयचंद और मीर जाफर की भाषा में सेना की वीरता पर प्रश्न चिन्ह लगाने कांग्रेस और झामुमो के लोगों ने लगाया. उन्होंने कहा कि यूपीए गठबंधन के शासनकाल में देश को लूटने का काम किया गया.

झामुमो सुप्रीमो को आड़े हाथ लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोयला घोटाले के चलते शिबू सोरेन को इस्तीफा देना पड़ा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह पुलवामा हमले के बाद हमारे सेना के जवानों ने पाकिस्तान पर बम गिराए. ठीक उसी तरह कमल पर बैलेट बम आगामी 19 मई को गिराना है, ताकि आतंकवादियों की भाषा बोलने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस को सही जवाब मिल सके.

Intro:पाकुड़ : 2004 से 2014 तक 10 वर्षों में देश को लूटने का काम यूपीए गठबंधन जो आज महागठबंधन बनाया है ने किया। देश में निराशा और हताशा का वातावरण बनाने का काम महागठबंधन में शामिल दलों के नेताओं ने किया है। कांग्रेस व झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने सेकुलर पार्टी कहती है परंतु इसमें एक भी उम्मीदवार मुसलमान को नहीं बनाया। कांग्रेस एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा अल्पसंख्यकों को देश का नागरिक नहीं मानती बल्कि उसे वोट बैंक मांगती है। उक्त बातें आज पाकुड़ जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत सेजा गांव के फुटबॉल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही।


Body:राजमहल लोकसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी एक हेमलाल मुर्मू के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस देश की रैली में सोनिया गांधी ने जन्म लिया उसी देश के एक पत्रकार ने यह खुलासा किया कि पाकिस्तान में सेना के जवानों द्वारा किए गए हवाई हमले में 170 आतंकवादी मारे गए और उसी देश के नेता ओहदेदार पुत्र आज सेना के वीरता पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। श्री दास ने कहा कि जयचंद और मीर जाफर की भाषा में सेना के वीरता पर प्रश्न चिन्ह लगाने का काम कांग्रेस एवं झामुमो के लोगों ने किया। उन्होंने कहा कि यूपीए गठबंधन के शासनकाल में देश को लूटने का काम किया गया।


Conclusion:झामुमो सुप्रीमो को आड़े हाथ लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोयला घोटाला के चलते शिबू सोरेन को इस्तीफा देना पड़ा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह पुलवामा हमले के बाद हमारे सेना के जवानों ने पाकिस्तान पर बम गिराए थे ठीक उसी तरह कमल पर वायलेट बम आगामी 19 मई को दिलाना है ताकि आतंकवादियों की भाषा बोलने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं कांग्रेस को सही जवाब मिल सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.