पाकुड़ : हैदराबाद में महिला डॉक्टर की सामूहिक दुष्कर्म के बाद जलाकर की गई हत्या मामले को लेकर राज्य के पाकुड़ जिले के विद्यार्थियों में आक्रोश चरम पर है. महिला डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद जलाकर मार दिए जाने की घटना में शामिल दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला.
यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: राजनाथ सिंह ने चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा- कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं
हाथ में कैंडल लिए परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला और दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग भारत सरकार से की. आक्रोश मार्च में शामिल कार्यकर्ताओं ने फुल नहीं चिंगारी, यह भारत की नारी है, प्रियंका रेड्डी के सम्मान में एबीवीपी है मैदान में जैसे नारे लगाए.
परिषद के शुभम भगत ने बताया कि हैदराबाद में दुष्कर्म के बाद हत्या मामले को परिषद कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने बताया कि तीनों बलात्कारियों को जल्द फांसी की सजा सुनाई जाए, नहीं तो परिषद जबरदस्त आंदोलन करेगी.