ETV Bharat / state

पाकुड़ में पंचायत चुनावः मतपेटी और सामग्री लेकर पोलिंग पार्टी रवाना, 14 मई को होगी वोटिंग - Panchayat elections 2022

पाकुड़ में पंचायत चुनाव को लेकर मतदानकर्मी बूथों पर रवाना हो रहे हैं. इन मतदान कर्मियों को मतपेटी और सामग्री के साथ को उनके नियत पोलिंग बूथों पर रवाना किया जा रहा है. 14 मई को प्रथम चरण के लिए वोटिंग होनी है.

polling-parties-leave-for-booths-for-panchayat-elections-in-pakur
पाकुड़
author img

By

Published : May 13, 2022, 12:35 PM IST

Updated : May 13, 2022, 1:28 PM IST

पाकुड़: प्रथम चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. 14 मई को पाकुड़ सदर प्रखंड के 36 पंचायतों में होने वाले मतदान को लेकर शुक्रवार को प्रशासन ने मतदान कर्मियों को मतपेटी और आवश्यक सामग्री के साथ बूथों पर रवाना किया है.

इसे भी पढ़ें- Panchayat elections in Jharkhand: 14 मई को प्रथम चरण का मतदान, रवाना हो रही पोलिंग पार्टी


जिला मुख्यालय के बाजार समिति प्रांगण में बनाए गए डिस्पैच सेंटर मतदानकर्मी पहुंचे और यहां बनाए गए मतपेटी, सामग्री कोषांग से मतदान के दौरान उपयोग में आने वाले सामग्री को लिया और सुरक्षाकर्मियों के साथ बूथों के लिए रवाना हो गए. डिस्पैच सेंटर की निगरानी डीसी, एसपी, एसडीओ, जिला पंचायती राज पदाधिकारी के अलावा अन्य जिलास्तरीय अधिकारी कर रहे है. प्रथम चरण में पाकुड़ सदर प्रखंड के भवानीपुर, चांदपुर, चेंगाडांगा, दादपुर, फरसा, गंधाईपुर, हिरानंदपुर, इलामी, इशाकपुर, जयकिष्टोपुर, जमशेरपुर, झिकरहट्टी पूर्वी, झिकरहट्टी पश्चिमी, कालीदासपुर, किस्मत कदमसार, कोलाजोड़ा, कुमारपुर, मदनमोहनपुर, मालपहाड़ी, मनिकापाड़ा, मनीरामपुर, नवरोत्तमपुर, नशीपुर, नवीनगर, नवादा, पोचाथोल, पृथ्वीनगर, चांचकी, रहशपुर, रामचंद्रपुर, शहरकोल, संग्रामपुर, सीतापहाड़ी, सोनाजोड़ी, तारानगर एवं उदय नारायणपुर पंचायत में मतदान होना है.

देखें पूरी खबर


पाकुड़ सदर प्रखंड में कुल मतदाता 1 लाख 89 हजार 538 में महिला 94 हजार 972 व पुरुष 94 हजार 566 है. यहां 561 मतदान केंद्र बनाया गया. प्रशासन ने पहले चरण में होने वाले चुनाव को लेकर 307 अतिसंवेदनशील, 225 संवेदनशील व 29 बूथों को सामान्य श्रेणी में चिन्हित किया है. सभी अतिसंवेदनशील बूथों पर अर्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पाकुड़ सदर प्रखंड में 406 वार्ड सदस्य के विरुद्ध 1036, मुखिया के 34 पदों के विरुद्ध 149, पंचायत समिति सदस्य के 43 पदों के विरुद्ध 150 एवं जिला परिषद के 6 पदों के विरुद्ध 37 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला सदर प्रखंड के 1 लाख 89 हजार 538 मतदाता 14 मई को वोटिंग करके करेंगे.

Polling parties leave for booths for Panchayat elections in Pakur
सामग्री मिलाते मतदानकर्मी

पाकुड़: प्रथम चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. 14 मई को पाकुड़ सदर प्रखंड के 36 पंचायतों में होने वाले मतदान को लेकर शुक्रवार को प्रशासन ने मतदान कर्मियों को मतपेटी और आवश्यक सामग्री के साथ बूथों पर रवाना किया है.

इसे भी पढ़ें- Panchayat elections in Jharkhand: 14 मई को प्रथम चरण का मतदान, रवाना हो रही पोलिंग पार्टी


जिला मुख्यालय के बाजार समिति प्रांगण में बनाए गए डिस्पैच सेंटर मतदानकर्मी पहुंचे और यहां बनाए गए मतपेटी, सामग्री कोषांग से मतदान के दौरान उपयोग में आने वाले सामग्री को लिया और सुरक्षाकर्मियों के साथ बूथों के लिए रवाना हो गए. डिस्पैच सेंटर की निगरानी डीसी, एसपी, एसडीओ, जिला पंचायती राज पदाधिकारी के अलावा अन्य जिलास्तरीय अधिकारी कर रहे है. प्रथम चरण में पाकुड़ सदर प्रखंड के भवानीपुर, चांदपुर, चेंगाडांगा, दादपुर, फरसा, गंधाईपुर, हिरानंदपुर, इलामी, इशाकपुर, जयकिष्टोपुर, जमशेरपुर, झिकरहट्टी पूर्वी, झिकरहट्टी पश्चिमी, कालीदासपुर, किस्मत कदमसार, कोलाजोड़ा, कुमारपुर, मदनमोहनपुर, मालपहाड़ी, मनिकापाड़ा, मनीरामपुर, नवरोत्तमपुर, नशीपुर, नवीनगर, नवादा, पोचाथोल, पृथ्वीनगर, चांचकी, रहशपुर, रामचंद्रपुर, शहरकोल, संग्रामपुर, सीतापहाड़ी, सोनाजोड़ी, तारानगर एवं उदय नारायणपुर पंचायत में मतदान होना है.

देखें पूरी खबर


पाकुड़ सदर प्रखंड में कुल मतदाता 1 लाख 89 हजार 538 में महिला 94 हजार 972 व पुरुष 94 हजार 566 है. यहां 561 मतदान केंद्र बनाया गया. प्रशासन ने पहले चरण में होने वाले चुनाव को लेकर 307 अतिसंवेदनशील, 225 संवेदनशील व 29 बूथों को सामान्य श्रेणी में चिन्हित किया है. सभी अतिसंवेदनशील बूथों पर अर्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पाकुड़ सदर प्रखंड में 406 वार्ड सदस्य के विरुद्ध 1036, मुखिया के 34 पदों के विरुद्ध 149, पंचायत समिति सदस्य के 43 पदों के विरुद्ध 150 एवं जिला परिषद के 6 पदों के विरुद्ध 37 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला सदर प्रखंड के 1 लाख 89 हजार 538 मतदाता 14 मई को वोटिंग करके करेंगे.

Polling parties leave for booths for Panchayat elections in Pakur
सामग्री मिलाते मतदानकर्मी
Last Updated : May 13, 2022, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.