पाकुड़: पुलिस परिवार ने मंगलवार को शहीद एसपी अमरजीत बलिहार के अलावा जवान राजीव कुमार शर्मा, एके श्रीवास्तव, चंदन थापा, मनोज कुमार हेम्ब्रम और एस मंडल के शहादत दिवस पर याद किया. सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
डीआईजी दुमका प्रक्षेत्र राजकुमार लकड़ा, डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी राजीव रंजन सिंह सहित पुलिस अधिकारियों के जवानों और शहर के गणमान्य लोगों ने एसपी बलिहार के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. वहीं, अधिकारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर नक्सली मुठभेड़ में शहादत देने वाले तत्कालीन एसपी स्वर्गीय बलिहार और जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर शहीद हुए जवानों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. अधिकारियों ने शहीदों के परिजनों से उनकी समस्याओं की जानकारी.
शहादत दिवस के मौके पर पहुंचे डीआईजी लकड़ा ने अपील करते हुए कहा कि जो भी मुख्यधारा से भटके हुए हैं वे वापस आ जाए. सरकार के आत्मसमर्पण की नीति बहुत ही बेहतर है जो पूरे देश में सर्वोत्तम है. नक्सलियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर वे आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो पुलिस अपना काम करेगी.
ये भी पढ़ें- योग्य किसानों को नहीं मिल रहा पीएम किसान सम्मान और आशीर्वाद योजना का लाभ, प्रशासन बेखबर
उल्लेखनीय है कि 2 जुलाई 2013 को तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार स्कॉर्ट पार्टी के साथ डीआईजी की अध्यक्षता में आयोजित प्रमंडलीय बैठक में भाग लेने दुमका गए थे. बैठक खत्म होने के बाद वे पाकुड़ लौट रहे थे. इसी दौरान दुमका के काठीकुंड थाना क्षेत्र के जमनी नाला के पास घात लगाए नक्सलियों के दस्ते ने एसपी और उनके काफिले में शामिल जवानों पर अचानक फायरिंग कर दी. पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एसपी सहित 5 जवान शहीद हो गए थे.