ETV Bharat / state

पाकुड़ में भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त, पुलिस कारोबारी की तलाश में जुटी - मालपहाड़ी ओपी पुलिस

explosive siezed in pakur
पाकुड़ में भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 2:26 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 7:20 PM IST

14:19 January 21

बाइक भी बरामद

देखें पूरी खबर

पाकुड़: जिले के मालपहाड़ी ओपी पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया है. पुलिस ने मौके से एक बाइक भी बरामद की है. कारोबारी मौके से फरार हो गया है. उसकी तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें-पलामू में भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त, एक गिरफ्तार

नंबर के आधार पर पुलिस बाइक के मालिक की पहचान करने में जुटी है. बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. विस्फोटक कहां ले जाया जा रहा था, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है.

एसपी मणिलाल मंडल ने पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से पत्थर औद्योगिक क्षेत्र मालपहाड़ी की ओर भारी मात्रा में विस्फोटक लाया जा रहा है. इस सूचना पर थाना प्रभारी सुकरु उरांव दलबल के साथ सिंगड्डा गांव के निकट जैसे ही पहुंचे, बाइक छोड़कर कुछ लोग भाग गए. पुलिस ने बाइक पर लदी बोरी की तलाशी ली तो उसमें जिलेटिन पाया गया. एसपी ने बताया कि कुल 775 पीस जिलेटिन जब्त किया गया है. एसपी ने बताया कि जो बाइक जब्त की गई है, उसमें नंबर नही है. फिलहाल बाइक की चेचिस और इंजन नंबर से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही कि बाइक किसके नाम पर पंजीकृत है.

इस एंगल पर भी पुलिस करेगी तहकीकात
एसपी ने बताया कि जब्त बाइक के मालिक का नाम आते ही कारोबारी का खुलासा हो जाएगा और पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करेगी. एसपी ने बताया कि थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. एसपी ने कहा कि लाया गया विस्फोटक किसी उग्रवादी संगठन को तो नहीं देना था या पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान किसी घटना को अंजाम देने के लिए तो नहीं लाया गया था इस बिंदु पर भी पुलिस तहकीकात करेगी.

14:19 January 21

बाइक भी बरामद

देखें पूरी खबर

पाकुड़: जिले के मालपहाड़ी ओपी पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया है. पुलिस ने मौके से एक बाइक भी बरामद की है. कारोबारी मौके से फरार हो गया है. उसकी तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें-पलामू में भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त, एक गिरफ्तार

नंबर के आधार पर पुलिस बाइक के मालिक की पहचान करने में जुटी है. बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. विस्फोटक कहां ले जाया जा रहा था, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है.

एसपी मणिलाल मंडल ने पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से पत्थर औद्योगिक क्षेत्र मालपहाड़ी की ओर भारी मात्रा में विस्फोटक लाया जा रहा है. इस सूचना पर थाना प्रभारी सुकरु उरांव दलबल के साथ सिंगड्डा गांव के निकट जैसे ही पहुंचे, बाइक छोड़कर कुछ लोग भाग गए. पुलिस ने बाइक पर लदी बोरी की तलाशी ली तो उसमें जिलेटिन पाया गया. एसपी ने बताया कि कुल 775 पीस जिलेटिन जब्त किया गया है. एसपी ने बताया कि जो बाइक जब्त की गई है, उसमें नंबर नही है. फिलहाल बाइक की चेचिस और इंजन नंबर से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही कि बाइक किसके नाम पर पंजीकृत है.

इस एंगल पर भी पुलिस करेगी तहकीकात
एसपी ने बताया कि जब्त बाइक के मालिक का नाम आते ही कारोबारी का खुलासा हो जाएगा और पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करेगी. एसपी ने बताया कि थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. एसपी ने कहा कि लाया गया विस्फोटक किसी उग्रवादी संगठन को तो नहीं देना था या पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान किसी घटना को अंजाम देने के लिए तो नहीं लाया गया था इस बिंदु पर भी पुलिस तहकीकात करेगी.

Last Updated : Jan 21, 2021, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.